कुल्लू में दिवाली पर सर्जन ऑन ड्यूटी

By: Oct 20th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  उपायुक्त कुल्लू ने जिलावासियों को आतिशबाजी ध्यान से चलाने की सलाह दी है। वहीं, दिवाली के दिन आतिशबाजी करते समय जलने की घटनाओं से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने आपात स्थिति में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को भी तैनात कर दिया है। तीन जिलों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने वाले क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में स्वास्थ्य विभाग ने एक अतिरिक्त डाक्टर का इंतजाम कर रखा है। वार्मिंग वार्ड का भी इंतजाम किया है। दिवाली पर्व को लेकर सीएमओ कुल्लू ने बीएमओ को भी अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं, दिवाली के अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में आपातकाल ओपीडी में रूटीन डाक्टर 24 घंटे सेवाओं पर तैनात रहेंगे। वहीं, दिवाली की रात को सर्जन विशेषज्ञ डा. आशीष छावा भी आपात स्थिति में तैनात रहेंगे। क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात एमएस डा. कंवरजीत सिंह ने बताया कि दिवाली की रात को अतिरिक्त सर्जन डाक्टर तैनात कर दिया है।

फायर फाइटर बाइक का भी होगा इस्तेमाल

जिला कुल्लू में दिवाली की रात को आतिशबाजी व अन्य कारणों से आग लगने की घटनाओं की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं। इसे देखते हुए दमकल विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं तो उसके लिए दमकल विभाग ने सात गाडि़यां बिलकुल तैयार रखी हैं। यही नहीं, जिन गलियों में दमकल विभाग का वाहन नहीं जाता है, वहां के लिए दो फायर फाइटर बाइक आग पर काबू पाने के लिए दौड़ेंगे। कुल्लू में तैनात फायर आफिसर दुर्गादास का कहना है कि गाडि़यों में पानी भरकर रखा गया है। उन्होंने कहा कि दमकल विभाग के 42 कर्मचारी भी दिवाली की रात को सेवाओं पर तैनात रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App