कैंसर पीडि़त छात्रा को तीस हजार की आर्थिक मदद

By: Oct 20th, 2017 12:05 am

चंबा —  चुराह क्षेत्र की तीसा स्कूल की कैंसर पीडि़त छात्रा की मदद के लिए अब झज्जाकोठी स्कूल के स्टाफ व छात्रों ने भी सहयोग किया है। दिवाली से पूर्व इस छात्रा के लिए स्कूल की तरफ  से तीस हजार 890 रुपए की आर्थिक मदद दी है, ताकि कैंसर से पीडि़त छात्रा चिंता कुमारी का इलाज पूरा हो सके। बीते कुछ समय से ग्राम पंचायत भंजराड़ू के गांव चमारा की चिंता देवी, जो कि तीसा स्कूल में कक्षा सातवीं की छात्रा है, पिछले करीब दो महीने से कैंसर की वजह से पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन है। चिकित्सकों के अनुसार चिंता के इलाज के लिए 8 से 10 लाख रूपए तक की जरूरत है, लेकिन गरीब परिवार से संबंधित बेटी के पिता इलाज के लिए असमर्थ हैं। जिस पर सभी लोग अपनी इलाज के लिए दान दे रहे हैं। झज्जाकोठी स्कूल के उपप्रधानाचार्य वीर सिंह ठाकुर ने स्कूल के छात्रों व अध्यापकों के चंदे से एकत्रित स्वेच्छा से 30890 रुपए एकत्रित किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App