कोई लालच दे तो ऐसे करें शिकायत

By: Oct 16th, 2017 12:05 am

धर्मशाला – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव-2017 के लिए उपायुक्त कांगड़ा के कार्यालय के कक्ष नंबर-822 में शिकायत निवारण केंद्र स्थापित किया गया है। इस केंद्र का टोल फ्री नंबर 1800-180-8020 है। चुनावों के दौरान कोई भी व्यक्ति चुनावों के समय रिश्वत के लेन-देन संबंधी शिकायत दूरभाष के माध्यम से या व्यक्तिगत तौर पर यहां दर्ज करवा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा-171 वी के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदाता को किसी भी व्यक्ति द्वारा उसके वोट का प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से नकद या वस्तु रूप में कोई रिश्वत देना या लेना दंडनीय अपराध है। इस अपराध के लिए दोषी को एक वर्ष तक का कारावास  व जुर्माना दोनों हो सकते हैं। मतदान प्रक्रिया के पूर्ण होने तक बिना उपयुक्त दस्तावेजों के 50 हजार रुपए से अधिक की राशि ले जाने पर पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश चुनावों की घोषणा के साथ ही जिला में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों एवं एजेंटों से चुनाव प्रक्रिया के दौरान नकद में लेन-देन करने से बचने और बिना उपयुक्त रसीद या दस्तावेजों के 50 हजार रुपए से अधिक का कैश साथ लेकर नहीं चलने का आग्रह किया है। उन्होंने आम नागरिकों से भी भारी मात्रा में नकदी साथ लेकर चलने से परहेज करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रिश्वत लेने या देने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मामले दर्ज करने के लिए उड़नदस्तों का गठन किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App