कोर्ट ने कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर मांगी रिपोर्ट

By: Oct 19th, 2017 12:02 am

शिमला — हिमाचल हाई कोर्ट ने मनाली-कीरतपुर फोरलेन का काम बंद होने के मामले में नेशनल हाई-वे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) से जवाब-तलब किया है। बुधवार को मामले की हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें अथारिटी को स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के साथ ही सड़क के काम के बंद होने की वजह का भी ब्यौरा मांगा गया है। मामले की अगली सुनवाई अब दो नवंबर को होगी।  गौर हो कि कीरतपुर-नेरचौक-मनाली फोरलेन का निर्माण कार्य बीते कुछ माह से बंद पड़ा हुआ है। इस मामले की हाई कोर्ट सुनवाई कर रहा है। बुधवार को इस मामले की हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। हाई कोर्ट के न्यायाधीश तरलोक चौहान और  न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी की खंडपीठ  ने फोरलेन के  बंद पड़े  निर्माण कार्य को लेकर नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से स्टेटस रिपोर्ट मांगी। अदालत ने अथारिटी से कहा है कि वह यह भी बताए कि फोरलेन का काम किस वजह से रुका हुआ है। हाई कोर्ट ने कहा है कि यदि इसकी रिपोर्ट अदालत में पेश नहीं की गई तो संबंधित अधिकारियों को अदालत में तलब किया जाएगा। हाई कोर्ट मामले की सुनवाई अब 2 नवंबर को करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App