कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर मंडी की दिव्या

By: Oct 25th, 2017 12:15 am

पहले दिने बिग-बी के सवालों का जवाब देते हुए जीत चुकी हैं 20 हजार, आज भी खेल जारी

धर्मशाला — देवभूमि हिमाचल के मंडी जिला से संबंध रखने वाली दिव्या गुप्ता ने कौन बनेगा करोड़पति सीरियल में अभिनेता अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब दिए हैं।  फास्टेस्ट फिंगर प्रक्रिया को पूरा करते हुए दिव्या केबीसी की हॉट सीट पर पहुंच गई है। अपना नाम दर्ज करवाने के बाद दिव्या ने पहले दिन मंगलवार को अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए 20 हजार रुपए की राशि जीत ली है, बुधवार को इस सीरियल को आगे बढ़ाया जाएगा। मुंबई में कौन बनेगा करोड़पति में मंडी की बेटी दिव्या गुप्ता ने अमिताभ बच्चन के सामने बैठ कर उनके सवालों के जवाब दिए हैं।  मंडी के सुंदरनगर की दिव्या गुप्ता जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय कांगड़ा स्थित धर्मशाला में एडिशनल अहलमद के पद पर तैनात हैं तथा उन्होंने निजी विवि से एमटेक किया है। दिव्या के पिता कमल किशोर गुप्ता हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग से सह निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और कांगड़ा में उप निदेशक उच्च शिक्षा के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं। दिव्या की माता तृप्ता गुप्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर में राजनीतिक विज्ञान की प्रवक्ता हैं। दिव्या ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में पैसा जीतना ही उनका मुख्य लक्ष्य नहीं रहा है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत करना उनकी जिंदगी के सुखद अहसास के बराबर है। उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन की पर्सनेलिटी उनकी आवाज से है तथा वह लोगों को उनकी ओर चुंबक की तरह खींचती है। दिव्या गुप्ता ने बताया कि वह कौन बनेगा करोड़पति में पूछे गए प्रश्नों के जवाब देती रहती थीं। करीब एक करोड़ 98 लाख फोन कॉल में से उनका नंबर भी चुना गया था। उन्होंने बताया कि दिल्ली में 10 और 11 जुलाई को पहले राउंड का ऑडिशन हुआ था। इसके बाद नौ अक्तूबर को उनको फोन करके उनको चयन की सूचना मिली थी। दिव्या गुप्ता के पिता कमल किशोर गुप्ता ने बताया कि उनकी बेटी कौन बनेगा करोड़पति के इस पायदान तक पहुंची है, इससे बड़ी उनके लिए कोई बात नहीं हो सकती है। उन्होंने दिव्या को बुधवार को आगे के खेल के लिए शुभकामनाएं दी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App