क्यूनेट ने दिव्यांगों के साथ मनाई दिवाली

By: Oct 18th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ —  डायरेक्ट सेलिंग कंपनी क्यूनेट के स्वतंत्र प्रतिनिधियों की तरफ से त्योहार के उपलक्ष्य पर धर्मार्थ करने का फैसला किया है। इस वर्ष समूह द्वारा उठाए गए धन को अनाथालय, विकलांगों और बुजुर्गों के लिए घरों, और जीवन-बचत चिकित्सा उपचार की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए सहायता के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके तहत डायरेक्ट सेलिंग कंपनी क्यूनेट की तरफ से दीपावली के अवसर पर चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित इंस्टीच्यूट ऑफ ब्लाइंड के दिव्यांगों को गर्म कपड़े व मिठाइयां बांटी गईं। क्यूनेट के आईआर समूह ने बताया कि सेक्टर-26 के दिव्यांगश्राम में रहने वाले 125 दिव्यांगों के साथ उन्होंने विभिन्न प्रकार के उपहारों के साथ दीपावली मनाई। क्यूनेट की तरफ इस प्रकार की पहली पहल मुंबई में बृहस्पतिवार को लाइफलाइन अस्पताल में शुरू की गई, जहां समूह कम आय वाले परिवारों के पांच बच्चों के लिए हृदय सर्जरी की योजना बना रहा है। समूह ने चेन्नई, हैदराबाद, बंग्लुरु, पुणे, कोलकाता, भुवनेश्वर, हुबली, मैंगलोर, मैसूर, पटना, दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, चंडीगढ़, जम्मू और मेरठ में छह और 18 अक्तूबर के बीच 24 धर्मार्थ योजनाओं की योजना बनाई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App