खाते से 25 हजार की चोरी, बैंक ने लौटाए 50 हजार

By: Oct 11th, 2017 12:05 am

newsबंगलूर में भारतीय स्टेट बैंक ने एक खाताधारक के खाते से ऑनलाइन चोरी हुए पैसे वापस कर दिए, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि, बैंक ने एक ही खाते में दो बार पैसे भेजे। मट्टिकेरे के स्थानीय निवासी बसवराज बडिगेरा, जो कि पेशे से एक लेखा परीक्षक हैं, उनके बचत खाते से नौ जुलाई को साइबर अपराधियों ने 25 हजार रुपए निकाल लिए। इसके तुरंत बाद, बसवराज ने अपने खाते को बंद कर दिया और इस मामले की सूचना बैंक के साथ ही यशवंतपुर पुलिस स्टेशन में दी। बसवराज के मुताबिक ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए पैसे भेजने के लिए ओटीपी अनिवार्य होती है। बैंक की ओर से यह ओटीपी ऑनलाइन लुटेरों को उपलब्ध करा दिया गया, यह गलती बैंक द्वारा की गई। शुरुआत में बैंक के अधिकारियों ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन बसवराज ने सारे जरूरी दस्तावेजों के साथ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में शिकायत की। इसके बाद 16 सितंबर को एसबीआई के द्वारा उनके खाते में 25 हजार रुपए वापस कर दिए गए। इतना ही नहीं 28 सितंबर को भी उसी बैंक से उनके खाते में 25 हजार रुपए और जमा करा दिए गए। इससे पहले बसवराज के दोस्त को भी ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ा था। साइबर अपराधियों ने उसके खाते से एक लाख रुपए लूट लिए थे। इसके तुरंत बाद बसवराज के दोस्त ने बैंक और पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई। कुछ दिन बाद ही उनका पैसा उनके खाते में वापस आ गया। शिकायतकर्ता बसवराज बडिगेरा का कहना है कि मुझे मेरा पैसा वापस मिल गया, लेकिन मेरी किसी गलती के बगैर मेरा पैसा, वक्त बर्बाद हुआ। इसी वजह से मैंने बतौर मुआवजा पांच हजार रुपए की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App