खुल के खरीदो बादाम -अखरोट

By: Oct 17th, 2017 12:05 am

हमीरपुर – ड्राई फ्रूट्स को समाज में लेन-देन की परंपरा बना चुके लोगों के लिए अच्छी खबर है। ड्राई फ्रूट्स पर जीएसटी का कुछ ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिला है। पिछले साल की तुलना में इस बार भी ड्राई फ्रूट्स के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। कुछ महीनों पहले मार्केट में 800 से 850 रुपए प्रति किलो बिकने वाली बादाम गिरी के दाम 650 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। वहीं ,500 से 600 रुपए प्रति किलो तक बिकने वाले अखरोट के दाम 280 रुपए प्रति किलो तक हो गए हैं। किशमिश के भाव भी 300 से गिरकर 150 रुपए प्रति किलो तक आ गए हैं, जबकि छुहारे भी 100 रुपए के न्यूनतम दाम पर बिक रहे हैं। इसके अलावा काजू के दामों ने थोड़ी तेजी पकड़ी है। काजू इस बार 800 रुपए प्रति किलो से बढ़कर भाव 900 से 1000 रुपए तक हो गया है। साबत बादाम 200 रुपए व पिस्ता 950 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। कारोबारियों की मानें, तो मार्केट में ड्राई फ्रूट्स की कम खपत होने से यह गिरावट आई है, जबकि कुछ व्यपारियों का कहना है कि कश्मीर में दोबारा ड्राई फ्रूट्स की भरपूर खेती होने से दामों में उतार आया है। कुल मिलाकर लोगों के लिए ड्राई फूट््स को अब गिफ्ट के तौर में भेंट करने के अरमान अब पहले की तुलना आसान हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर में बादाम, अखरोट व सौगी आदि की बेहतर उपज हुई है। इस कारण भी मार्केट में ड्राई फ्रूट्स के दामों में गिरावट आई है। लिहाजा लोग ड्राई फ्रूट्स की दोबारा खरीददारी कर सकेंगे। नतीजतन ड्राई फ्रूट्स के डिब्बों को गिफ्ट के रूप में लेन-देन की परंपरा एक बार फिर जोर पकड़ेगी।

ये हैं ड्राई फ्रूटस के प्राइज

शहर के ड्राई फ्रूटस बिक्रेता हकीम हंस राज प्रीतम चंद ने बताया कि बादाम गिरी न्यूनतम 650 व अधिकतम 740 रुपए प्रति किलो बेची जा रही है। काजू 900 से 1000 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। इसके अलावा किशमिश न्यूनतम 150 व अधिकतम 400 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है। अखरोट न्यूनतम 280 व अधिकतम 500 रुपए प्रतिकिलो, जबिक अखरोट गिरी 750 रुपए प्रति किलो बिक रही है। पिस्ता भी बाजार में 950 रुपए प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App