खोली बूंद-बूंद को मोहताज

By: Oct 13th, 2017 12:05 am

थानाकलां — बंगाणा उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढवार के गांव खोली में पेयजल संकट गहरा गया है। गांव में पिछले दो सप्ताह से नलों में पानी की एक बूंद नहीं टपकी है। इसके चलते ग्रामीणों को मजबूर दूरदराज क्षेत्रों से पानी सिर पर ढोने को विवश होना पड़ रहा हैं। ऐसे में लोगों को घरेलू जयरतों के साथ-साथ मवेशियों को पानी उपलब्ध करवाना चुनौती बन गया है। हालांकि ग्रामीणों ने कई बार समस्या को आईपीएच विभाग के समक्ष रखी, लेकिन आज दिन तक समस्या का निवारण नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर शीघ्र ही उन्हें स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं करवाया गया तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर हो जाएंगे।  लोगों ने कहा कि गांव में पिछले दो सप्ताह से पानी की सप्लाई नहीं आई है। अगर एक बार पानी आ भी जाए तो महीनों तक नल नहीं टपकते हैं। बावडि़यों का पानी पीने योग्य नहीं है, इसके बावजूद उन्हें गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें जलजनित रोग होने का अंदेशा बना हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App