गोकुल किसके नारों में बर्बाद ?

By: Oct 23rd, 2017 12:01 am

मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार की एफबी पोस्ट ने मचाया हड़कंप

पालमपुर – पालमपुर से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार और मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार गोकुल बुटेल अंतिम चरण में टिकट की लड़ाई हार गए। इससे वह काफी निराश हैं और उन्होंने अपने ‘दर्द’ को शब्दों के माध्यम से फेसबुक पर उकेरा है। गोकुल को टिकट न मिलने का मलाल तो है, लेकिन उससे भी अधिक निराशा इस बात की है कि अपने राजनीतिक जीवन के पहले ही प्रयास में अपनों ने ही उनकी राह में कांटे बिछा दिए। गोकुल ने एक युवा नेता पर भी निशाना साधा है, तो टिकट के लिए कोई ‘गॉडफादर’ न होने की टीस भी दिखाई है। गोकुल ने कहा कि ‘मैं अपनी पूरी समस्त टीम का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरा हर पल, हर लम्हा साथ दिया। मैंने पिछले कुछ दिनों में कड़ा संघर्ष किया और कांग्रेस हाइकमान का भरपूर सहयोग भी मुझे मिला। मुझे बताते दुःख हो रहा है, जिस युवा नेता के हम नारे लगाते मर गए. उसने ही मुझे खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, मगर शायद यही राजनीति की पहली सीख है। मैं आपकी लड़ाई अंत समय तक लड़ता रहा, मगर हार गया। जिन हथकंडों को मेरे विरोधियों ने टिकट लेने के लिए अपनाया, उन्हें अपनाना मेरे सिद्धांतों और आदर्शों के खिलाफ है। मैं अमरीका से अपनी सरकारी नौकरी छोड़, सारे सुख सुविधा त्याग कर देश और सिस्टम बदलने आया हूं और मैं अपनी इस लड़ाई को जारी रखूंगा। मैं अपनी समस्त टीम से माफी मांगता हूं कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा न उतर सका। आज मुझे अपने दादा स्व. कुंज बिहारी लाल बुटेल की भी काफी याद आई। अगर वह होते, तो शायद मेरे लिए भी कोई हाइकमान में मेरे कांग्रेसी होने का सबूत दे सकता।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App