घरों में जाकर जांच करेंगे डाक्टर

By: Oct 15th, 2017 12:02 am

रामगढ़ में आयोजित हेल्थकेयर अवार्ड  कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया ऐलान

पंचकूला— हरियाणा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक सुधार लाने की दिशा में योजना बना रही है, जिसके दृष्टिगत प्रदेश की अढाई करोड़ जनता के घर-द्वार जाकर 35-40 टेस्ट करेगी। यदि यह योजना पूर्णतः सफल हुई तो हरियाणा राज्य देश का ऐसा पहला राज्य होगा, जहां पर सभी लोगों के घर-द्वारा पर मेडीकल टेस्ट होंगे। यह बात हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पंचकूला जिला के अंतर्गत पडने वाले गांव रामगढ़ में स्थित फोर्ट रामगढ़ में आयोजित हेल्थकेयर अवार्ड कायक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सरकारी अस्पतालो में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में क्रांतिकारी बदलाव आया है। यही कारण है कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में 20 प्रतिशत मरीजों की संख्या बढी है। उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास सरकारी अस्पतालों में बढ रहा है और उन्हें वहां पर निःशुल्क दवाईयां भी बढाई जा रही हैं। प्राईवेट सेक्टर के सहयोग से प्रदेश के चार जिलों में कैथलैब शुरू की जा रही है। पंचकूला और अंबाला में इस दिशा में काफी काम शुरू हो चुका है। इस लैब में 4600 रुपए में स्टंट डाला जाएगा। बीपीएल परिवारों के लिए यह सुविधा निःशुल्क होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को चंडीगढ़ और गुरुग्राम भागने की बजाए हर जिले में समस्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों व मेडीकल कालेजों को ऑनलाईन किया गया है ताकि मरीज का स्वास्थ्य रिकार्ड रहे और यदि कोई व्यक्ति कभी अपने इलाज के लिए अपने नजदीकी अस्पताल में जाए तो उसके रिकार्ड को चैक कर यह पता लगाया जा सके कि पहले उसका इस दिशा में कोई इलाज चल रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में केवल पांच रुपए पर्ची कटवा कर अपना इलाज करवा सकते हैं और निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि देश में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हो रहे हैं और पार्कों में लोग सैर करते हुए, योग एवं जिम में भी रूचि ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का स्वास्थ्य जितना मजबूत होगा, उनता ही राष्ट्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि डाक्टर भगवान तो नहीं होते पर जब वे किसी मरीज की मानवता के नाते जान बचाते हैं, तो वह उस व्यक्ति के लिए भगवान बन जाते हैं। उनका यह मानवता के प्रति कार्य व्यवसाय भी है और मानवता की सेवा के प्रति समर्पित भी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा किसी भी सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए पर आजादी के 70 साल बाद भी गरीब से गरीब का बेटा भी सरकारी अस्पताल मे अपने माता-पिता के इलाज के लिए आने से कतराता था, लेकिन सरकार ने सरकारी अस्पतालों में सेवाएं बेहतर की हैं, जिससे सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App