चार दुकानें, पांच फडि़यां जली

By: Oct 20th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  ढालपुर मैदान में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए ढालपुर मैदान में लगी अस्थायी दुकानों में अचानक आग लग गई, जिसमें चार दुकानें और पांच फहडि़यां जलकर राख हो गई हैं। आग मंगलवार रात साढे़ नौ बजे के करीब लगी जब दुकानदार अपने तंबुओं में खाना बना रहे थे कि इस दौरान अचानक गैस सिलेंडर लीक हो गया और दुकान में रखे कपड़ों ने एकाएक आग पकड़ ली। आग काफी तेजी से फैली, जब तक सरबरी से ढालपुर मैदान में फायर ब्रिगेड की गाडि़यां पहुंची तो तब तक चार दुकानें और पांच फहडियां इसकी चपेट में आ चुकी थीं, लेकिन उसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। घटना के दौरान अफरातफरी का माहौल रहा। इस घटना से प्रत्येक दुकानदार को हजारों का नुकसान हुआ बताया जा रहा है। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी कुल्लू ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य का मोर्चा संभाला। जानकारी के अनुसार जिन दुकानदारों की दुकाने जलकर राख हुई है, उनमें दो दुकानें मनोज साहू बिहार जो स्वेटर, शर्ट और जैकेट आदि की दुकान लगाए हुए था और दो दुकानें दयाराम गोरखपुर उत्तरप्रदेश की थी जो स्कूल बैग और लेडीज पर्स बेचता था, जबकि पांच फहडि़यां भी जलकर राख हुईं। अगर समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी न पहुंचती तो यह घटना बहुत ही विकराल रूप धारण कर सकती थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App