चार साल में नहीं सुधरे ददाहू बस स्टैंड के हाल

By: Oct 18th, 2017 12:15 am

ददाहू-श्रीरेणुकाजी – तीर्थ श्रीरेणुकाजी के प्रवेश द्वार ददाहू के खस्ताहाल व तंगहाल बस अड्डे का नवनिर्माण मुख्यमंत्री की घोषणा के चार साल बाद भी संभव नहीं हो पाया है। 60 के दशक का निर्मित बस अड्डा ददाहू वर्तमान में चार बसों के ठहराव के लिए भी नहीं रह गया है, यहां रोजाना 70 के लगभग बसों का आवागमन होता है। ऐसे में ददाहू बाजार के बीचोंबीच बस स्टैंड में जाम और टकराव की स्थिति बनती है। मात्र 16 बिस्वा में सिकुड़ गया बस अड्डा ददाहू किसी गली से कम नहीं है। देखने में बस अड्डा किसी कृषि मंडी से कम नहीं नजर आता। भवन प्रशासन द्वारा गठित कमेटी से अनसेफ घोषित हो चुका है, जबकि कैंपस गड्ढों से भरा है, जिसकी 20 साल से टायरिंग और मरम्मत नहीं हो पाई है। वर्ष 2011 में तत्कालीन परिवहन मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने ददाहू बस अड्डे के नवनिर्माण की घोषणा की थी तथा 25 लाख की टोकन मनी का प्रावधान करने की घोषणा की थी। 2012 में सरकार बदलने के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी 2013 में ददाहू बस अड्डे के नवनिर्माण की घोषणा की, मगर अब तक इसके लिए जगह भी फाइनल नहीं हो पाई है, नवनिर्माण तो दूर की बात। अलबत्ता ददाहू को कालेज देने के बाद बस अड्डा निर्माण का मुद्दा जोर-शोर में दब गया, मगर समस्या जस की तस रही। प्रशासन को निर्देश भी दिए गए, मगर पशुपालन, कृषि विभाग तथा बायरी के पास तीन स्थानों पर बस अड्डे के लिए भूमि रिजेक्ट हो चुकी है। बस अड्डा स्थानीय खींचतान के चलते लटका हुआ है, मगर इसमें हजारों की पब्लिक का क्या कसूर, जो बस अड्डे के तंगहाल और खस्ताहाल के कारण परेशान है तथा सड़क पर हमेशा दुर्घटना और जाम से जूझ रही है। सीपीएस विनय कुमार ने बताया कि ददाहू बस स्टैंड को लोगों की एक राय से ही बनाया जाएगा, जबकि इसकी घोषण कर दी गई है।

हुआ ही नहीं साइट का विजिट

आरएम नाहन डिपो रशीद शेख ने बताया कि बस अड्डे के लिए चौथे स्थान ददाहू तहसील के पास चार बीघा से ऊपर जमीन बताई गई है, मगर अभी तक इसका साइट निरीक्षण नहीं हो पाया। राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार ददाहू तहसील जसमेर सिंह ने बताया कि ददाहू बस अड्डे के लिए पूर्व में भी बायरी तथा अब राजस्व विभाग की ही भूमि चयनित कर कार्रवाई आगे प्रेषित कर दी गई है, मगर साइट का निरीक्षण नहीं हुआ है। बहरहाल वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बस अड्डा का नवनिर्माण लटक गया है। वहीं तीर्थस्थल के इस महत्त्वपूर्ण बस अड्डा का नवनिर्माण न होना भी सवालों में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App