चुनावी ऐलान के बीच बगावत की जंग

By: Oct 20th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  विधानसभा चुनाव में टिकट आबंटन को लेकर हो रही देरी केवल एक पार्टी में नहीं, बल्कि दोनों ही पार्टियों में देखने को मिल रही है। नामांकन की अंतिम तिथि 23 अक्तूबर तक है, लेकिन अभी तक जिला कुल्लू में किसी भी बड़े नेताओं ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। अधिकारिक तौर पर प्रत्याशियों की घोषणा न होने के चलते यहां अधिकतर दावेदार खामोश बैठे हैं। यहां हर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस व भाजपा में प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने पर भाजपा व कांग्रेस के आलाधिकारियों ने अभी तक प्रत्याशी सूची जारी करने से कई जगह गुपचप प्रत्याशियों को पार्टी सिंबल दे दिया है, जहां पर उन्हें फील्ड में काम करने के भी आदेश दे कर दिए हैं, लेकिन ऐसे होने पर यहां कई विधानसभा क्षेत्रों में बगावत की आग भड़क गई है। सोशल मीडिया पर टिकट का आबंटन कांग्रेस व भाजपा में हो चुका है, लेकिन अधिकारिक घोषणा न होने पर अभी प्रत्याशी भी खामोश प्रचार कर रहे है। कुल्लू जिला के बंजार विधानसभा क्षेत्र की अगर बात करे तो यहां से सीनियर नेता जो मंत्री पद पर भी रह चुके हैं और दो बार विधायक भी रहे हैं। उनका नंबर भी इस बार काट दिया गया है। ऐसे में उन्होंने भी अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावत शुरू कर दी है। खीमी राम शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आजाद उम्मीदवार लड़ने की घोषणा कर डाली है। बंजार से इस बार भाजपा ने युवा नेता सुरेंद्र शौरी को मैदान में उतारा है। यही नहीं, यहां खीमी राम को टिकट न मिलने पर सोशल मीडिया में भी आजाद उम्मीदवार के तौर पर जिला परिषद अध्यक्ष रोहिणी चौधरी ने भी लड़ने का फैसला लिया है। वहीं, कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से दिग्गज नेता महेश्वर सिंह को भी पार्टी ने हरी झंडी काफी पहले से ही दे डाली थी, जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से साथ चुनावी अभियान तेज कर दिया है। 20 तारीख को महेश्वर सिंह नामाकंन पत्र भी दाखिल करने जा रहे हैं, लेकिन फिल्हाल कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में महेश्वर के विरोध में कोई भी स्वर भाजपा नेताओं ने नहीं उठाए हैं। बताया जा रहा है कि टिकट की दौड़ में शामिल भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी राम सिंह ने भी अपने सभी साथियों को पार्टी की मजबूती को लेकर कार्य करने की बात कही है। उधर, मनाली विधानसभा क्षेत्र की सीट पहले से ही विधायक गोविंद सिंह के नाम पक्की थी, लेकिन बीच में मनाली से भी यहां विश्व हिंदू परिषद से संबंध रखने वाले अधिवक्ता महेंद्र सिंह ठाकुर ने भी दिल्ली जाकर मनाली से टिकट के लिए दावेदारी इस बार जताई है। साथ ही आनी विधानसभा क्षेत्र से भी भाजपा के किशोरी लाल की टिकट फाइनल बताई जा रही है, लेकिन यहां भाजपा ने अभी तक पिछले चार दिनों से अधिकारिक घोषणा नहीं की है। उधर, कांग्रेस में भी इस बार स्थिति कुछ ऐसी ही चल रही है। यहां जिला लाहुल-स्पीति में एक बार फिर विधायक रवि ठाकुर को प्रत्याशी घोषित किया गया है, लेकिन लाहुल के कुछ कांग्रेसी इस बार रवि ठाकुर को टिकट मिलने से नाखुश चल रहे हैं। टिकट कटने से आहत दावेदार निर्दलीय उतरने को ताल ठोक रहे हैं, जिसके लिए कांग्रेसियों ने लाहुल में बैठक भी रखी है, जहां पर कार्यकर्ताओं के कहने के बाद नेता आगे की रणनीति तैयार करेंगे। चुनाव प्रचार के लिए महज चंद दिन बाकी हैं। ऐसे में पूरा विधानसभा क्षेत्र कवर करना और घर-घर जाकर वोट मांगने के लिए भी उम्मीदवारों के पास समय काफी कम है। कांग्रेस की और से भी प्रत्याशियों की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। जिला कुल्लू में चुनावी माहौल होने के बाद भी फिल्हाल यहां जिलाभर में सन्नाटा पसरा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App