जंगल में रोकी सिलेंडर की गाड़ी

By: Oct 12th, 2017 12:10 am

news newsथुनाग —  जिला भर के कई इलाकों में गैस के लिए हाहाकार मची हुई है। इसी बीच गैस सप्लाई न मिलने पर गुस्साए एक उपभोक्ता ने गाड़ी ही जंगल में सड़क पर रोक दी। जानकारी के अनुसार बुधवार को सराज क्षेत्र के थुनाग में गाड़ी गैस सिलेंडर की सप्लाई के लिए आई थी, जिसको गैस उपभोक्ता ने थुनाग बाजार से तीन किलोमीटर दूर बुखलवार के पास रोक दिया, क्योंकि थुनाग मिड बाजार व साथ लगते क्षेत्रों में चार महीनों से गैस की आपूर्ति नहीं हो पाई है। इसके चलते गैस उपभोक्ता परेशान हैं, वहीं बुधवार को सिलेंडर के पीछे लोगों में खूब मारामारी हुई। बुधवार को सभी गैस उपभोक्ता निजी गाड़ी करके बुखलवार से गैस सिलेंडर भर लाए, जिसमें भी कुछ ही उपभोक्ता को ही गैस मिल पाई, बाकी उपभोक्ता मुंह देखते रह गए। उधर, स्थानीय लोगों मोहर सिंह, अशोक कुमार, मुकेश कुमार, प्रेम सिंह, दुनी चंद, मीरा देवी, जयराम चौहान, व्यापार मंडल के अध्यक्ष शेर सिंह, ग्राम पंचायत थुनाग की प्रधान निलमा कुमारी, उप प्रधान खेम सिंह इत्यादि ने सरकार प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन दिन के भीतर थुनाग में गैस की सप्लाई नहीं हुई तो लोग सड़कें जाम कर देंगे। सराज के शिल्हीबागी, बागाचनोगी, कुलथनी, चिउणी, संगलवाडा, केलोनाल, रैलचौक में भी तीन महीनों से गैस की आपूर्ति नहीं हो पाई है। उधर, एसडीएम जंजैहली अश्वनी कुमार ने बताया कि बुधवार को जो गैस की गाड़ी आई थी, वह थुनाग के लिए नहीं थी, वह शिल्हीबागी और बागाचनोगी के लिए थी। उन्होंने कहा कि इस तरह गाड़ी को रोकना गलत  है, अगर आने वाले समय में कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App