जन औषधि केंद्र जनता के नाम

By: Oct 13th, 2017 12:07 am

चंबा – मेडिकल कालेज परिसर में गुरुवार से जन औषधि केंद्र पर मरीजों को सस्ती दवाइयां मिलने की सुविधा आरंभ हो गई है। गुरुवार को डीसी सुदेश मोख्टा विधिवत तरीके से जनऔषधि केंद्र का लोकार्पण कर लोगों को सौगात सौंपी। जन औषधि केंद्र में जीवनरक्षक सहित 56 किस्म की दवाइयां मरीजों को सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। डीसी सुदेश मोख्टा ने बताया कि जनऔषधि केंद्र खुलने से मरीजों को जेनरिक दवाइयां सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगी। पहले चरण में जनऔषधि केंद्र में 56 किस्म की दवाइयां मरीजों को मुहैया करवाई जाएंगी। आगामी दिनों में इसमें ओर इजाफा भी प्रस्तावित है। इसके साथ ही चिकित्सकों को भी जेनरिक दवाइयां लिखने को कहा जाएगा। उल्ल्ेखनीय है कि मेडिकल कालेज परिसर में जन औषधि केंद्र में पिछले काफी अरसे से ताला लटका होने के कारण मरीजों को सस्ते दामों पर जेनरिक दवाइयां नहीं मिल पा रही थीं। जिलावासी स्वास्थ्य विभाग से जन औषधि केंद्र को खोलने की मांग करते आ रहे थे। लोगों की मांग पर कार्रवाई करते हुए मेडिकल कालेज प्रबंधन ने जन औषधि केंद्र को दोबारा संचालित करने का फैसला लिया है। इससे पहले डीसी सुदेश मोख्टा का जन औषधि केंद्र के उद्घाटन मौके पर बतौर मुख्यातिथि पधारने पर मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल डा. अनिल औहरी की अगवाई में स्टाफ ने जोरदार स्वागत किया। डा. अनिल ओहरी ने बताया कि मेडिकल कालेज प्रबंधन मरीजों को हरसंभव सुविधा देने को लेकर प्रयासरत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App