जो देगा बस स्टैंड, उसे ही वोट

By: Oct 17th, 2017 12:05 am

पतलीकूहल —  प्रदेश सरकार के पांच वर्ष भी पूरे हो गए और नौ नवंबर को आगामी विस के चुनाव का दिन भी घोषित हो गया है, लेकिन पतलीकूहल में पार्किं ग व अग्निशमन चौकी की मांग पूरी नहीं हुई। पंचायत चुनाव होने के बाद लोगों ने क्षेत्र के नेताओं को चेताया था कि कस्बे में लंबे अरसे से चली आ रही मांग को धरातल पर नहीं उतारा तो सियासी पार्टियों को होने वाले विधानसभा चुनाव में सजा भुगतने को तैयार रहना होगा। पतलीकूहल में अग्निशमन केंद्र व बस स्टैंड की मांग कई वर्षों से चली हुई है, मगर अभी तक ये मांगें सियासी फाइलों में ही दौड़ती नजर आ रही हैं। पतलीकूहल कस्बा मनाली व कुल्लू का सेंटर होने पर यहां पर पार्किंग व बस स्टैंड की असुविधा से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि विस चुनाव से पहले क्षेत्र की जनता से किए गए वादों को यदि धरातल पर नहीं उतारा गया तो सियासी पार्टियों को इस विस चुनाव में फूंक-फूंक कर चुनावी दंगल में कदम रखना होगा, नहीं तो जनता के गुस्से का गुबार उन पर टूट पड़ेगा। लोगों का कहना है कि बेशक पंचायत चुनाव में उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, मगर यदि उनके साथ विश्वासघात होता रहा तो वह इस विस चुनाव में सियासी पार्टियों को बाहर का रास्ता दिखाने में नहीं हिचकिचाएंगे। क्षेत्र की जनता का कहना है कि वह पार्टियों के घोषणा पत्र में पतलीकूहल में अग्निशमन चौकी व पार्किंग सुविधा से विशेष रूप से अंकित होना देखना ही नहीं चाहते हैं बल्कि कई दशकों से चली आ रही इन मांगों को साकार होते देखना चाहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App