ज्वालामुखी में दुकानें फूंकने की कोशिश

By: Oct 23rd, 2017 12:10 am

ज्वालामुखी  —  ज्वालामुखी के मुख्य मंदिर मार्ग पर छह दुकानों को शनिवार रात शरारती तत्त्वों द्वारा आग के हवाले करने के प्रयास से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। रात साढे़े 12 बजे के आसपास यात्रियों ने दुकानों में आग लगने का शोर मचाया।  तभी साथ लगते ढाबों में काम कर रहे वर्करों ने भक्तों व स्थानीय लोगों की मदद से छह दुकानों में लगी आग को बुझाया। अगर समय रहते आग पर किसी की नजर नहीं पड़ती तो भीषण अग्निकांड हो सकता था। गौरतलब है कि इस बाजार में पहले भी कई बार भीषण अग्निकांड हो चुके हैं, क्योंकि बाजार तंग है और दुकानों में लाखों का सामान भरा रहता है। कई दुकानदार या उनके नौकर तो दुकानों के अंदर ही सोते हैं। रात को भक्तों द्वारा मचाए गए शोर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।  हैरानी इस बात की है कि कुछ दुकानें छोड़ने के बाद अगली दुकान को आग लगाई गई थी। मां ज्वालामुखी जी की कृपा से जान -माल की रक्षा तो हो गई, परंतु दुकानदारों का 50 हजार रुपए तक नुकसान हुआ है।  इस वारदात में सुनील कुमार, सूक्ष्म सूद, राजेश राजू, कुलदीप शर्मा, गोल्डी राणा व यश कुलभूषण की दुकानों में आग लगाई गई थी। इसमें सुनील कुमार का पांच हजार, गोल्डी राणा का दस हजार ,यशकुलभूषण का पांच हजार व अन्य दुकानदारों के भी नुकसान हुए हैं।  एसडीएम राकेश शर्मा ने पुलिस को इस मामले की छानबीन तथा गश्त बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App