टाइफाइड की चपेट में 100

By: Oct 23rd, 2017 12:15 am

हर रोज बढ़ रहा मरीजों का आंकड़ा, दूषित पानी की सप्लाई

चामुंडा – पीएचसी चामुंडा (बड़ोई) के तहत जदरांगल, टंग, अंदराड़, बड़ोई व डाढ समेत आसपास के इलाके टाइफाइड की चपेट में आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक टाइफाइड की चपेट में आए मरीजों का आंकड़ा 100 के पार हो गया है। बड़ोई स्थित पीएचसी में रोजाना एक दर्जन मामले टाइफाइड के आ रहे हैं। इस बीमारी के फैलने का कारण यहां के लिए होने वाली दूषित पानी की सप्लाई बताया जा रहा है। आईपीएच महकमे से भी इस बारे में बात की गई है, लेकिन विभाग की ओर से कोई कदम इस ओर नहीं उठाया गया है। लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार चामुंडा पीएचसी में एक माह से लगातार टाइफाइड के मामले बढ़ रहे हैं। यहां रोजाना एक दर्जन लोग इस बीमारी के पहुंच रहे हैं। इस पीएचसी के तहत पड़ते आसपास के ग्रामीण इलाकों में हर तीसरे घर में एक मरीज टाइफाइड का बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां के लिए जो पानी की सप्लाई होती है, उसकी क्लोरिनिंग नहीं की जा रही। दूषित पानी पीने से लोग बीमारी की चपेट में आए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि आईपीएच समस्या के बारे में जानते हुए भी कोई कदम नहीं उठा रहा। सीएमओ कांगड़ा आरएस राणा का कहना है कि दूषित पानी में क्लोरिनिंग के लिए आईपीएच महकमे से बात की जाएगी। फिलहाल पूरी जानकारी तो नहीं है, लेकिन बीएमओ नगरोटा से पूरा अपडेट लेकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App