टिकट की रेस में हारे मुलाजिम

By: Oct 19th, 2017 12:15 am

बीजेपी के सर्वे पर नहीं उतरे खरे, पुलिस अफसरों-कर्मचारियों-डाक्टरों ने मांगे थे टिकट

शिमला  —  भाजपा की ओर से हिमाचल में  विधानसभा चुनावों के लिए टिकट का आबंटन हो गया है। बीजेपी की ओर से जो सूची जारी हुई है, उसमें अधिकारियों-कर्मचारियों और कई डाक्टरों को स्थान नहीं मिला है। सोलन की एक सीट के लिए एकमात्र डा. टिकट ले पाए हैं, वहीं बाकियों को टिकट नहीं मिल पाया है। भाजपा के चुनावी सर्वे पर ये लोग खरे नहीं उतरे हैं। विधानसभा चुनावों के लिए जिन डाक्टरों टिकट मांगी थी, उनमें भरमौर से न्यूरो सर्जन डा. जनकराज, नाचन से डा. ललित चंद्रमोहन, ठियोग-कुमारसेन से डा. लोकेश शर्मा,  सोलन से डा.  राजेश कश्यप ने भाजपा से टिकट की दावेदारी जताई थी, लेकिन इनमें से डा. राजेश कश्यप को छोड़कर बाकी सबकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। मंडी जिला के करसोग हलके से ताल्लुक रखने वाले पूर्व आईपीएस जगत राम, कांगड़ा के इंदौरा से रिटायर्ड डीआईजी केके इंदौरिया और हमीरपुर के नादौन हलके से पूर्व आईजी एएन शर्मा का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा था। करसोग से पूर्व एसपी जगतराम ने भाजपा से टिकट का आवेदन किया था। इसके लिए उन्होंने कुछ समय पहले बीजेपी भी ज्वाइन कर ली थी, लेकिन उनको भी टिकट नहीं मिल पाया है। कांगड़ा के इंदौरा से पूर्व डीआईजी केके इंदौरिया ने भी भाजपा के टिकट पर ताल ठोंकी थी। इंदौरिया सेवानिवृत्त होने के बाद अपने इलाके में सक्रिय हो गए थे, लेकिन उनकी उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है। पूर्व आईजी एएन शर्मा भी नादौन से भाजपा के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक थे। वह  2007 के विधानसभा चुनावों के लिए अपनी नौकरी से भी रिजाइन कर चुके थे, लेकिन टिकट न मिलने के बाद उन्होंने फिर से सेवाएं ज्वाइन की थीं। वहीं, सेवानिवृत्ति के बाद वह फिर से विधानसभा चुनाव लड़ना चाह रहे थे। इसके अलावा पूर्व एडीजीपी केसी सड़याल भी हमीरपुर जिला के सुजानपुर हलके से और पूर्व आईजी प्रदीप सरपाल चिंतपूर्णी से नाम लिए जा रहे थे।  यही नहीं, अबकी बार कुछ कर्मचारियो ने भी इन चुनावों में ताल ठोंकी थी। इनमें अराजपत्रित कर्मचाली महासंघ के दूसरे गुट के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर भाजपा के टिकट पर अर्की से चुनाव लड़ना चाह रहे थे और बाकायदा टिकट मांग रहे थे, लेकिन वहां औरों को टिकट थमाया गया है। इसके अलावा शिमला ग्रामीण से एमडी शर्मा भी टिकट की दावेदारी जता रहे थे, लेकिन भाजपा ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें उनको स्थान नहीं मिल पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App