‘डांस हिमाचल डांस’ का ग्रैंड फिनाले आज

By: Oct 6th, 2017 9:29 pm

हमीरपुर में आज खिताब के लिए होगी जंग, दम दिखाएंगे डीएचडी के प्रतिभागी

NEWSहमीरपुर  —  प्रदेश के नंबर वन मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन-पांच का ग्रैंड फिनाले के मंच पर शनिवार को धमाल मचेगा। प्रतिभागी ग्रैंड फिनाले में ताबड़-तोड़ प्रस्तुतियां देने को तैयार हैं। सात अक्तूबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले में ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रधान संपादक अनिल सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। पहली बार हमीरपुर में हो रहे डीएचडी के ग्रैंड फिनाले को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। कार्यक्रम राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के ऑडिटोरियम में होगा। यहां पर पहुंचे मेहमान प्रतिभागियों के डांस का लुत्फ उठाएंगे। लिहाजा लोगों को ‘डीएचडी’ के फिनाले का बेसब्री से इंतजार है। ग्रैंड फिनाले में भाग लेने वाले तमाम प्रतिभागी अपनी प्रतिभा के दम पर खिताब अपने नाम करने के लिए बेताब हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ के इस ग्रैंड फिनाले में जूनियर तथा सीनियर वर्ग में सोलो व ग्रुप मिलाकर करीब 350 प्रतिभागी 110 से अधिक आईटम प्रस्तुत करेंगे। प्रदेश के सभी जिलों में ‘डीएचडी सीजन-पांच’ के लिए ऑडिशन लिए गए थे। तीन हजार से अधिक प्रतिभागियों ने ऑडिशन में भाग लिया। इनमें से 700 के करीब प्रतिभागी सेमीफाइनल में पहुंचे थे। प्रदेश के इतिहास में डांस की यह सबसे बड़ी प्रतियोगिता है, जिसमें तीन हजार से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। जाहिर है कि ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ ने प्रदेश के छिपी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया है। हमीरपुर में तीन दिन तक सेमीफाइनल में भी डांस के कड़े मुकाबले देखने को मिले हैं। एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने प्रतिभागियों ने जजमेंट पैनल को भी हैरत में डाल दिया। यहां से चयनित होने के बाद अब प्रतिभागी ग्रैंड फिनाले में दमखम दिखाने को तैयार हैं। जजमेंट पैनल ने करीब 110 प्रस्तुतियों को फिनाले का टिकट दिया है। 350 से अधिक प्रतिभागी मंच पर डांस का जलवा बिखेरेंगे।

* पहली बार हमीरपुर में ग्रैंड फिनाले के चलते लोगों में डांस का क्रेज

* प्रदेश भर से तीन हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने दिया था ऑडिशन

* ग्रैंड फिनाले में 350 से अधिक प्रतिभागी बिखेरेंगे अपनी प्रतिभा के जलवे

* डीएचडी के प्रतिभागी भी परफॉर्म करने के लिए उत्सुक

डांस के टिप्स

newsदेश के विख्यात टेरेंस लुईस प्रोफेशनल ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट (मुंबई) के सीनियर कोरियोग्राफर रविंद्र सिंह ने शुक्रवार को प्रतिभागियों को डांस के गुर सिखाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App