डीसी आफिस में निगरानी कमेटी का शिकायत कक्ष

By: Oct 14th, 2017 12:10 am

चंबा —  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सुदेश मोख्टा ने कहा है कि विधानसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए डीसी आफिस परिसर में बाकायदा शिकायत कक्ष स्थापित किया गया। इस कक्ष में आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन की समाधान साफ्टवेयर के जरिए आनलाइन और दूरभाष पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकेगी। इस शिकायत कक्ष के टेलीफोन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं, जो कि 01899-222272 और 01899- 222518 हैं। इसके साथ ही संबंधित हल्के के एसडीएम से भी सीधे शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायत का 48 घंटे के भीतर निपटारा किया जाएगा। आदर्श आचार संहिता की निगरानी कमेटी के एसीटूडीसी संजय धीमान नोडल अधिकारी रहेंगे। वह शुक्रवार को कार्यालय परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से पालन को लेकर संबंधित एसडीएम कम आरओ को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी कर दिए गए हैं। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित बनाने को कहा गया है। डीसी ने कहा कि चंबा जिला में चुनावी प्रक्रिया को प्रभावी तरीके से निपटाने के तमाम प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी उपलब्धियों के होर्डिंग्स हटाने के अलावा निजी संपत्ति पर चस्पां पोस्टर व वाल पेंटिंग को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से संबंधित परिसर मालिक का सहमति पत्र प्रस्तुत करने को कहा गया है। डीसी सुदेश मोख्टा ने कहा कि लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने को लेकर विशेष अभियान छेड़ा जाएगा, जिससे मतदान प्रतिशतता को बढ़ाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App