डीसी बोले, सही तरीके से करें आचार संहिता का पालन

By: Oct 18th, 2017 12:05 am

बिलासपुर  – विधानसभा चुनाव 2017 के निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शिता के लिए आवश्यक है कि संबंधित सभी अधिकारी पूर्ण कर्त्तव्य परायणता के साथ उनको सौंपी गई जिम्मेदारियों का तत्परता से निर्वहन करें। यह दिशा-निर्देश स्थानीय बचत भवन में चुनाव व्यय निगरानी समिति के पर्यवेक्षक महावीर ने देते हुए कहा कि सभी अधिकारी आदर्श आचार संहिता का उचित तरीके से पालन करवाएं, ताकि कोई भी व्यक्ति चुनाव आचार संहिता को प्रभावित या बाधित न कर सके। वे प्रतिदिन अपने कार्य से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्ति करें तथा अपनी सक्रियता का आभास दिलाएं, ताकि कोई भी व्यक्ति चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न कर पाएं। इस अवसर पर जिला चुनाव अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2017 के दृष्टिगत जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणिकरण एवं निगरानी समिति का गठन किया जा चुका है। तहसीलदार चुनाव के कार्यालय के साथ एमसीएमसी कक्ष को स्थापित किया गया है। समिति द्वारा पेड न्यूज व  संचार के विभिन्न माध्यमों द्वारा प्रत्याशियों के विज्ञापनों आदि पर निगरानी रखी जाएगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनय कुमार, तहसीलदार इलेक्शन वीना कुमारी व सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के सहायक व्यय पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App