ताजमहल पर तकरार

By: Oct 17th, 2017 12:05 am

भाजपा विधायक संगीत सोम के विवादित बयान पर ओवैसी ने किया पलटवार

आगरा— दुनियाभर में प्रेम के अद्वितीय प्रतीक ताजमहल को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा के फायरब्रांड नेता और विधायक संगीत सोम के विवादित बयान पर अब एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि लाल किले को भी ‘गद्दारों’ ने बनाया था, तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराना छोड़ देंगे? क्या मोदी और योगी घरेलू और विदेशी पर्यटकों से कहेंगे कि वे ताजमहल को देखने न आएं? यहां तक कि दिल्ली में हैदराबाद हाउस को ‘गद्दारों’ ने ही बनाया था। क्या मोदी यहां विदेशी मेहमानों की मेजबानी छोड़ देंगे? दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के पर्यटन स्थलों की सूची से ताजमहल के नाम को हटाने पर सरधाना से भाजपा विधायक संगीत सोम ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि ताजमहल भारतीय संस्कृति पर एक धब्बा है। गद्दारों के बनाए ताजमहल को इतिहास में जगह नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने इतिहास को गलत तरीके से पेश करते हुए यह भी कहा कि 17वीं शताब्दी में संगमरमर की यह इमारत बनवाने वाले शाहजहां ने अपने पिता को जेल में डाल दिया था और वह देश से हिंदुओं का नामोनिशां मिटा देना चाहता था। अगर ऐसे लोग हमारे इतिहास का हिस्सा हैं तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मैं आपको सुनिश्चित करता हूं कि हम इस इतिहास को बदल देंगे। उधर, भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने भी ताजमहल पर दिए गए संगीत सोम के बयान को उनका निजी राय बताया है। कोहली ने कहा है कि तामजहल भारत की सांस्कृतिक धरोहर है। यूपी सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने भी कहा कि यह किसी का व्यक्तिगत विचार हो सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मेरा मानना है कि ताजमहल हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है।

* ताजमहल भारतीय संस्कृति पर एक धब्बा है। गद्दारों के बनाए ताजमहल को इतिहास में जगह नहीं मिलनी चाहिए। मैं आपको सुनिश्चित करता हूं कि हम इस इतिहास को बदल देंगे                              

-संगीत सोम

* लाल किले को भी ‘गद्दारों’ ने बनाया था, तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराना छोड़ देंगे? क्या मोदी और योगी घरेलू और विदेशी पर्यटकों से कहेंगे कि वे ताजमहल को देखने न आएं

असदुद्दीन ओवैसी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App