तिमाही नतीजों से तय होगी बाजार की चाल

By: Oct 23rd, 2017 12:07 am

बीते सप्ताह शिखर से लुढ़के सेंसेक्स-निफ्टी, 25 को होगी परिणामों की घोषणा

मुंबई  – आर्थिक आंकड़ों से उत्साहित घरेलू निवेशकों की लिवाली और विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर नए शिखर पर पहुंचा घरेलू शेयर बाजार बीते सप्ताह गिरावट में बंद हुआ। आलोच्य सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को रिकार्ड ऊंचाई को छूने के बाद 42.73 अंक यानी 0.13 फीसदी की साप्ताहिक गिरावट के साथ मुहूर्त कारोबार के दिन 32389.96 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी अब तक के रिकार्ड स्तर तक पहुंचने के बाद 20.90 अंक यानी 0.21 फीसदी फिसलकर 10146.55 अंक पर बंद हुआ। आने वाले सप्ताह में बाजार की दिशा दिग्गज कंपनियों के तिमाही परिणाम तय करेंगे। अगले सप्ताह सेंसेक्स की आठ दिग्गज कंपनियों के तिमाही परिणाम जारी होने वाले हैं। आगामी 24 अक्तूबर को एशियन पेंट््स, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और अंबूजा सीमेंट, 25 अक्तूबर को हिंदोस्तान यूनिलीवर और एचसीएल टेक्नोलॉजी, 26 अक्तूबर को येस बैंक और बॉयोकॉन, 27 अक्टूबर को आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, मारुति सुजुकी और केनरा बैंक तथा 28 अक्तूबर को ओएनजीसी के परिणाम आएंगे। समीक्षाधीन सप्ताह में बाजार में तीन दिन ही पूरा कारोबार हुआ। गुरुवार को दिवाली के दिन एक घंटे का मुहूर्त कारोबार हुआ। औद्योगिक उत्पादन और खुदरा महंगाई के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों से सप्ताह के आरंभ में बाजार में सकारात्मकता बनी रही जिससे सोमवार को यह तेजी में खुला और थोक महंगाई दर के आंकड़ों से उत्साहित घरेलू निवेशकों की लिवाली से निफ्टी 63.40 अंक चढ़कर अब तक के रिकार्ड स्तर 10230.85 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स भी 200.95 अंक की छलांग लगाकर 32633.64 अंक पर पहुंच नया रिकार्ड बनाया। दिवाली पर मुहूर्त कारोबार के दिन बाजार बढ़त में खुला, लेकिन कमजोर निवेश धारणा और चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स 194.39 अंक टूटकर एक सप्ताह के निचले स्तर 32389.96 अंक पर आ गया। निफ्टी भी 64.30 अंक की गिरावट में एक सप्ताह के निचले स्तर 10146.55 अंक पर बंद हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App