तीन गांव…न उखली, न पट्टा के

By: Oct 16th, 2017 12:05 am

हमीरपुर – सर, बीपीएल प्रमाण पत्र चाहिए कैसे आवेदन करें। बीपीएल सर्टिफिकेट यहां नहीं मिलेगा, ग्राम पंचायत पट्टा में जाओ। क्यों सर, हमारी पंचायत तो उखली ही है, फिर सर्टिफिकेट क्यों नहीं मिलेगा। अरे भाई, पिछली पंचायत से रिकार्ड नहीं पहुंच रहा, सर्टिफिकेट कैसे दें। जी हां, यह हालात ग्राम पंचायत उखली के तीन गांवों के हैं। पट्टा पंचायत से उखली में मर्ज हुए ये तीन गांव बीपीएल सर्टिफिकेट के लिए भटक रहे हैं। दो साल का लंबा अरसा बीतने के बाद भी रिकार्ड ग्राम पंचायत उखली में नहीं पहुंच सका है। बीपीएल प्रमाण पत्र के लिए लोग पुरानी पंचायत के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। हालांकि बीपीएल को छोड़ अन्य रिकार्ड ऊखली पंचायत में पहुंच गया है। उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या सिर उठाए खड़ी है। ऊखली पंचायत प्रधान इस समस्या के समाधान के लिए हर तरह से प्रयास कर चुके हैं। यही मुद्दा कई महीने पहले भी उठ चुका है। उस समय संबंधित विभाग ने समस्या का जल्द हल होने की बात कही थी। आज दिन तक रिकार्ड पट्टा पंचायत से उखली पंचायत में नहीं पहुंच सका है। बताते चलें कि पहले पट्टा पंचायत में पड़ने वाले फाफण, सनेड व दरौंडला गांव अब ऊखली पंचायत में डाले गए हैं। पंचायत चुनाव के दौरान ही इन गांवों को उखली पंचायत में मर्ज किया गया है। मर्ज होने के बाद गांवों का रिकार्ड पट्टा पंचायत से उखली भेज दिया गया। महज बीपीएल व आईआरडीपी का रिकार्ड उखली पंचायत में मौजूद नहीं है। इस बारे में ग्राम पंचायत प्रधान उखली सुशील कुमार का कहना है कि वह इस मामले को कई बार उठा चुके हैं। उच्चाधिकारी स्तर भी बात रखी गई थी। यहां से महज आश्वासन ही मिले हैं। आज तक पट्टा पंचायत से उखली में मर्ज हुए बीपीएल परिवारों का रिकार्ड ऊखली पंचायत में उपलब्ध नहीं हो सका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App