तो आजाद चुनाव लड़ेंगे खीमी राम

By: Oct 18th, 2017 12:05 am

कुल्लू – भाजपा हाइकमान से अभी टिकटों की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया पर टिकटों के बांटने की सूचियां डाली गई हैं। उसके बाद पूर्व मंत्री, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष खीमी राम शर्मा ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। पंडित खीमी राम शर्मा ने अब साफ कर दिया है कि भाजपा अब उन्हें टिकट दे या न दे वह चुनावी रण में जरूर उतरेंगे। पंडित खीमी राम शर्मा ने अपने भुंतर स्थित घर पर समर्थकों के साथ बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। पंडित खीमी राम शर्मा का कहना है कि अगर भाजपा कमान उनके टिकट को काटती है तो फिर वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। सोमवार को पंडित खीमी राम शर्मा ने भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अपने निवास पर मंडल की मासिक बैठक का आयोजन किया। पंडित खीमी राम शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार की। बता दें कि सोशल मीडिया पर बंजार भाजपा से भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता सुरेंद्र शौरी को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App