दस घर जले, 17 परिवार बेघर

By: Oct 13th, 2017 12:20 am

जुब्बल के पुजारली में शॉर्ट सर्किट से सुलगी चिंगारी ने पलभर में स्वाह की लाखों की संपत्ति

रोहडू – जुब्बल के तहत पुजारली गांव में एक भीषण अग्निकांड में 10 मकान जल कर राख हो गए। इससे 17 परिवार बेघर हो गए । अग्निकांड इतना भीषण था कि इसकी लपटें दूर तक देखी गईं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब हुए भीषण अग्निकांड में 17 परिवार बेघर हो गए। आग पर स्थानीय व आसपास के लोगों के सहयोग से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। इस बड़ी घटना में लाखों रुपए की संपत्ति स्वाह होने की सूचना है। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 10-10 हजार रुपए की नकद राशि प्रदान की है। वहीं,प्रभावित परिवारों को एक-एक कंबल और तिरपाल दिए हैं। अग्निकांड का कारण अब तक शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि  इसकी छानबीन की जा रही है। एसडीएम रोहडू घनश्याम दास शर्मा ने बताया कि आगजनी से दस घर जल कर राख हो गए हैं, जिससे 17 परिवार बेघर हो गए हैं।

साढ़े तीन घंटे देर से पहुंची फायर ब्रिगेड

फायर ब्रिगेड आग लगने के साढ़े तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची, तब तक  सब कुछ राख हो चुका था। स्थानीय लोगों ने बीस से अधिक पावर स्प्रेयर की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें तब तक मकानों को स्वाह कर चुकी थी।

सीएम ने राहत देने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने घटना पर दुःख प्रकट किया है और प्रभावितों को तत्काल राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावितों को आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाएगी। मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रभावितों को तत्काल पर्याप्त वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।

ये हुए प्रभावित

प्रभावित परिवारों में रोशन लाल शर्मा, बिशन लाल शर्मा, ठाकुर दास शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, जयकृष्ण शर्मा, सरिता शर्मा, बृज लाल शर्मा, चंद्रमोहन शर्मा, मुकेश शर्मा, चमन शर्मा, हरि लाल शर्मा, समुदु देवी शर्मा, नीलम शर्मा, गोपाल दास शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, ज्ञान शर्मा और पुरुषोतम शर्मा शामिल हैं। डीएसपी रोहडू अशोक कुमार वर्मा ने मामले करते हुए बताया कि इससे  इस आगजनी से 17 परिवार बेघर हुए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App