दिल्ली पर जीत संग बुल्स की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

By: Oct 13th, 2017 12:10 am

बीबीएन— प्रो-कबड्डी लीग के इंटर जोनल वाइल्ड कार्ड मैच में बंगलूर बुल्स ने दबंग दिल्ली को मात देकर प्लेऑफ  में जगह बनाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में बंगलूर ने दिल्ली को 35-32 से मात दी। जोन-ए की दबंग दिल्ली और जोन-बी की बंगलूर बुल्स टीम के बीच खेला जा रहा इंटर जोनल वाइल्ड कार्ड मैच एक समय पर बराबरी की टक्कर का था। रोहित बालियान और आर श्रीराम जहां एक ओर दिल्ली को सफल रेड के दम पर आगे ले जा रहे थे, वहीं बंगलूर के लिए कप्तान रोहित और अजय कुमार भी भरसक प्रयास कर रहे थे। इस कारण पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला जारी था। पहले हाफ की समाप्ति के लिए बचे अंतिम छह मिनट में दोनों टीमें 8-8 से बराबरी पर चल रही थी। दिल्ली के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का कोई विकल्प नहीं रह गया, लेकिन बंगलूर के पास अब भी प्लेऑफ में जगह बनाने का अवसर है। इस अवसर को हासिल करने के लिए वह इस खेल में कोई भी कसर बाकी नहीं रहने देना चाहती थी और इसी प्रयास के तहत बंगलूर ने दिल्ली को ऑलआउट किया और पहले हाफ में 17-9 की बढ़त ले ली। दूसरे हॉफ में भी जबरदस्त मुकाबला रहा, लेकिन बंगलूर ने दिल्ली के कमजोर डिफेंस से फायदा उठाना जारी रखा और अपनी बढ़त को कम नहीं होने दिया और दिल्ली को मात दी।

हरियाणा स्टीलर्स की बड़ी जीत

बीबीएन — प्रो-कबड्डी सीजन का बुधवार को दूसरा मैच हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा ने 10 अंक से जीत हासिल की। अंकतालिका पर नजर डालें तो हरियाणा 20 में से 11 मैच जीतकर जोन-ए में दूसरे पायदान पर है। वहीं दूसरी ओर जयपुर 19 में से 10 मैच हारकर पांचवें स्थान पर।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App