दिवाली को सजने लगे बाजार

By: Oct 17th, 2017 12:05 am

भुंतर शहर के सजी दुकानें, कारोबारियों ने तेज की तैयारियां 

भुंतर— दीपों के पर्व दीपावली पर इस बार 4000 रुपए में 250 धमाके होंगे। पटाखों के शौकीनों के लिए मार्केट में कई पटाखे सजने लगे हैं। लिहाजा, प्रवेश द्वार भुंतर सहित जिला के अन्य स्थानों पर दिवाली की रौनक बढ़ने लगी है। जिला कुल्लू की रूपी-पार्वती घाटी में दिवाली से पहले खेतों के काम को निपटाने में किसान-बागबान लगे हुए हैं तो मार्केट में कारोबारी उत्सव को लेकर दिन-रात एक किए हुए हैं। इन दिनों सबसे ज्यादा व्यस्त शेड्यूल मिठाई विक्रेताओं का चला है, जो उत्सव को लेकर एडवांस में ही कदमताल कर रहे हैं। अन्य कारोबारी भी मार्केट में जुटे हैं। हर साल की भांति इस बार भी करोड़ों का कारोबार भुंतर में दिवाली पर होगा। भुंतर के कारोबारियों के अनुसार दिवाली के लिए पटाखों की खेप भी पहुंच गई है। हालांकि कारोबारियों ने पिछले साल की भांति इस बार भी चाइनीज पटाखों और अन्य सामान के विरोध को भांपते हुए इसकी कम खेप मंगवाई है। कारोबारियों के अनुसार स्टॉक तो आया है, लेकिन वह बहुत कम मात्रा में है। उनके अनुसार पिछले कुछ सालों से चाइनीज उत्पाद और पटाखों के प्रति क्रेज लोगों का कम हो रहा है। हालांकि दिवाली पर जीएसटी का भी बुखार इस बार चढ़ा है और कारोबारियों के अनुसार इसके चलते पटाखे और कुछ अन्य सामान इसके कारण कुछ महंगे हो सकते हैं। उधर, प्रशासन ने भी दिवाली को लेकर निर्देश जारी किए हैं, वहीं स्थानीय नगर पंचायत भी अलर्ट हो गई है। इस बार शहर के कुछ स्थानों पर पटाखों की बिक्री बैन रहेगी लिहाजा, इन स्थानों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। भुंतर की नगर पंचायत के प्रधान कर्ण सिंह ठाकुर कहते हैं कि जिला प्रशासन से निर्देश मिले हैं और इसी के तहत भुंतर में पटाखों की बिक्री के लिए अनुमति प्रदान की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App