दिवाली…चंबा के बाजार गुलजार

By: Oct 20th, 2017 12:05 am

चंबा —  दीवाली पर्व के मौके पर शहर में खरीददारी हेतु उमड़ी भीड से बाजारों में बुधवार को रौनक छाई रही। शहर में उमड़ी लोगों की भीड़ से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर रखने हेतु पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने शहर के ट्रैफिक जाम की दृष्टि से संवदेनशील प्वाइट्स पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर लोगों की आवजाही को सुगम बनाया। बुधवार को बरतन भंडार, सर्राफा बाजार, इलेक्ट्रॉनिक्स और रेडीमेड गारमेंट्स के अलावा पुलिस मैदान में सजी पटाखों की दुकानों पर खरीददारी हेतु लोगों की लंबी लाइनें लगी दिखी। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ने से कारोबारियों के चेहरे खिले दिखे। उल्लेखनीय है कि फेस्टिवल सीजन के चलते पिछले दो- तीन दिनों से शहर के बाजारों में खरीददारी के लिए खासी भीड़ उमड़ रही है। लोग आभूषणों के अलावा कपड़े और पटाखों की खरीद में व्यस्त हैं। मंगलवार को धनतेरस के दिन ही सवा दो करोड़ रुपए का कारोबार रिकार्ड हुआ था। बुधवार को भी शहर के बाजार लोगों की चहलकदमी से गुलजार रहे। सवेरे से ही ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों का खरीददारी हेतु शहर में पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया था, जो कि दोपहर बाद तक जारी रहा। बुधवार को सरकारी व निजी बसों में भी खासी भीड़ देखने को मिली। शहर के कारोबारियों का कहना है कि बुधवार को भी लोगों ने जमकर अपनी पंसद की वस्तुओं की खरीददारी की। उन्होंने बताया कि इस मर्तबा फेस्टिवल सीजन काफी बेहतर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App