दिवाली पर बादशाह-बेगम का खेल

By: Oct 18th, 2017 12:05 am

भुंतर – धार्मिक आस्था के प्रतीक दीपों के पर्व दीपावली पर देवभूमि कुल्लू में इस बार भी करोड़ों की सट्टेबाजी का खेल चलने वाला है। दीपावली के नजदीक आते ही जिला भर में जुआरी सक्रिय हो गए हैं और अपने अड्डे स्थापित करने की पूरी योजना फाइनल कर रहे हैं। कुल्लू जिला के विभिन्न स्थानों पर दिवाली की पूर्व संध्या और दिवाली के दिन करोड़ों रुपए दांव पर लगेंगे। सट्टेबाजों और जुआरियों के अड्डों के सजने की तैयारियों पर जिला भर के बुद्धिजीवियों ने चिंता जाहिर की है तो पुलिस तंत्र ने जुआरियों पर लगाम लगाने और इनकी धरपकड़ के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। चुनावों के बीच इस बार अधिकतर लोग दिवाली पर भी चुनावी हलचल में शरीक रहेंगे,  लेकिन इसके बावजूद कई गैंबलरों ने अपनी गुप्त योजनाएं बना सेटिंग करनी आरंभ कर दी है तो कुछ मैदान में अभी से डट चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला के ग्रामीण इलाकों में बाकायदा गुप्त कमरों और स्थानों को बुक किया जा रहा है। जुआरी दूरभाष व अन्य माध्यमों से संपर्क बनाने में भी लगे हैं तो भारी मात्रा में सट्टे के लिए बैंकों से पैसे निकालने आरंभ कर दिए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की पैसे की कमी उन्हें इस दौरान न हो। हैरानी  की बात है कि  जुआरियों ने कुछ स्थानों पर मीट-चिकन और शराब की व्यवस्था भी कर ली है और इसका जिम्मा घर के मालिकों को सौंपा जा रहा है । सूत्र बताते हैं कि दिवाली पर जिला में हर साल करोड़ों रुपए का दांव लगाया जाता है। पहले यह लत शहरों में ही देखने को मिलती थी, लेकिन अब शहरों के साथ इस लत ने गांव में भी पांव पसार लिए हैं और खासकर टीन एजर्स भी इसकी जद में आ रहे हैं, जिस पर जिला के बुद्धिजीवियों ने चिंता जताई है और पुलिस प्रशासन व सरकार से इस पर सख्त कदम उठाने की मांग की है। उधर, कुल्लू पुलिस के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इन सट्टेबाजों और जुआरियों से निपटने के लिए पुलिस ने भी जाल बिछाना आरंभ कर दिया है और सभी संवेदनशील स्थानों की लिस्ट बनानी आरंभ कर दी है। कुल्लू की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री के अनुसार सभी थानों को इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं। उनके मुताबिक हर साल दिवाली पर जुआरियों पर पैनी नजर रहती है और दर्जनों स्थानों पर छापामारी कर सट्टेबाजों को दबोचा भी जाता है और इस बार भी यह मिशन चलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App