दिवाली पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

By: Oct 20th, 2017 12:05 am

शहर में आपातकालीन स्थित से निपटने को पूरे इंतजाम, 24 घंटे एक डाक्टर रहेगा अस्पताल में तैनात

सोलन — दिवाली के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थित से निपटने के लिए पूरे इंतजाम किए हैं। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में  24 घंटे एक डाक्टर तैनात किया गया है। सभी डाक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं । फोन को सूचना मिलते ही अस्पताल आना होगा। वहीं अग्निशमन विभाग द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिवाली के दिन प्रत्येक वर्ष दो दर्जन से अधिक ऐसे मामले आते हैं कि जो विस्फोटक पदार्थों की वजह से जल जल जाते हैं। इनमें कई गंभीर मामले भी शामिल होेते हैं। इस वर्ष दिन के समय डा. कमल अटवाल ड्यूटी पर रहेंगी, जबकि  रात्रि के समय डा. जतिन ड्यूटी पर रहेंगे।  विभाग द्वारा अस्पताल में सभी अवश्यक दवाइयां भी मुहैया करवा दी गई है। उपचार करवाने के लिए आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए इसके लिए भी डाक्टरों को फोन पर अस्पताल बुलाया जा सकता है। अग्निशमन विभाग द्वारा भी आग जैसी घटनाओं से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। विभाग की एक गाड़ी पुराने बस स्टेंड पर तैनात की गई है। इसी प्रकार दो ठोडो मैदान के समीप विभाग के कार्यालय पर भी तैनात रहेंगे।

प्रत्येक अस्पताल में तैनात रहेगा एक डाक्टर

सीएमओ सोलन डा. आरके दरोच ने बताया कि जिला भर के सभी अस्पतालों को निर्देश जारी किए गए हैं कि दिवाली के लिए विशेष इंतजाम रखें। सभी अस्पतालों में दवाइयां मुहैया करवा दी गई हैं तथा एक डाक्टर भी इस दौरान प्रत्येक अस्पताल में तैनात रहेगा। शहर में आग लगने पर लोग 101 तथा 223881 नंबर पर कर सकते हैं कॉल अग्निशमन विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि कल से 24 घंटे 15 कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। किसी भी घटना से निपटने के लिए विभाग ने सभी वाटर टेंडर को भर दिया है। शहर में आग लगने पर लोग 101 तथा 223881 नंबर पर भी फोन कर सकते हैं। स्वास्थ्य सबंधित सेवा के लिए भी लोग क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के नंबर 223638 पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App