दिवाली से पहले दुकानों में दबिश

By: Oct 17th, 2017 12:15 am

प्रदेश भर में मिलावटी मिठाइयों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर

शिमला  – दिवाली का पर्व देखते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग एक्शन मोड में आ गया है। विभाग ने शहर मे छापेमारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में विभाग की एक टीम ने सोमवार को शहर में कई दुकानों पर छापे मारे। मनमाने दामों पर सब्जियां, फल व अन्य वस्तुएं बेचने वालों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई करते हुए आठ क्विंटल से ज्यादा सब्जियां व फल और 20 किलो पनीर भी जब्त किया। ढाबों में घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल करने वालों पर भी कार्रवाई की गई। इस दौरान 12 घरेलू सिलेंडर विभाग की टीम ने जब्त किए। दीपावाली के दौरान शिमला शहर में दुकानदार मानमाने दाम वसूल रहे हैं। इसके चलते सब्जियों के रेट आसमान छू रहे हैं। फलों के रेट को लेकर भी मनमानी की जा रही है। दुकानदारों द्वारा मनमाने दाम वसूलने के मामलों को लेकर खाद्य विभाग ने शिमला में कई दुकानों पर छापामारी की। सब्जी मंडी, लोअर बाजार में करीब 42 दुकानों का निरीक्षण विभाग की एक टीम ने किया। इस दौरान विभाग ने करीब दो दर्जन दुकानों को निर्धारित रेट से अधिक दाम वसूलते पाया। कई दुकानों में रेट लिस्ट गायब पाई गईं। इनमें अधिकतर सब्जियों की दुकानें शामिल हैं। कुछ फलों की दुकानों में भी अधिक दाम लोगों से वसूले जा रहे थे और वहां रेट लिस्ट या तो गायब थी या निर्धारित रेट से अधिक दाम वसूले जा रहे थे। खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने इस दौरान आठ क्विंटल सात किलोग्राम सब्जियां व फल विभिन्न दुकानों से जब्त किए। इन दुकानदारों को अब नोटिस जारी किए जाएंगे। इन दिनों हालात ये हैं कि बाजार में कोई भी सब्जी 30 रुपए से कम नहीं मिल रही। यही हालात फलों के भी है। त्योहार का सीजन होने के कारण इन दिनों पूजा और व्रत के लिए फलों की मांग ज्यादा रहती है। इसका फल विक्रेता नाजायज फायदा उठा रहे हैं। ऐसे में खाद्य विभाग भी सतर्क हो गया है और इन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। जिला खाद्य नियंत्रक पुरुषोत्तम ने कहा कि रेट लिस्ट न लगाने और ऊंचे दाम वसूलने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। विभाग आगे भी दुकानों का निरीक्षण जारी रखेगा।

आबकारी विभाग भी हुआ मुस्तैद

दिवाली के पर्व के दौरान बाजारों से लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। यह भी कई बार देखा गया है कि दुकानदार सामान का बिल नहीं काटा जाता है, इससे सरकार को राजस्व की हानि होती है। यही वजह है कि इन दिनों आबकारी विभाग की टीमें भी बाजार में घूम रही हैं। ये दुकानों में बिलों की जांच कर रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App