दुनिया का सबसे लंबा शब्द

By: Oct 6th, 2017 12:05 am

NEWSदुनिया का सबसे लंबा शब्द जो 189819 अक्षरों से मिलकर बना है, वह आपको दुनिया की किसी भी डिक्शनरी में नहीं मिलेगा। यह शब्द एक तरह के प्रोटीन का नाम है, जो हमारे शरीर में पाया जाता है। यह प्रोटीन हमारे शरीर की मांसपेशियों को लचीला बनाए रखने में मददगार होता है। (Methionylalanylthreonylserylarginylglycyl…) नाम के इस प्रोटीन में इसमें पाए जाने वाले हर अमीनो एसिड का नाम शामिल है। आमतौर पर सभी प्रोटीन्स के नाम में उनमें पाए जाने वाले अमीनो एसिड का नाम शामिल होता है। प्रोटीन के छोटे नामों में करीब 20 अमीनो एसिड के नाम होते हैं, जबकि इस शब्द में 34350 तरह के अमीनो एसिड के नाम शामिल हैं। यह हमारे शरीर में पाया जाने वाला सबसे अहम प्रोटीन है, जिसमें हर तरह के अमीनो एसिड का जिक्र है, इसीलिए इसका नाम इतना लंबा है। वैज्ञानिक भी इसका इतना लंबा नाम नहीं लेते और संक्षेप में इसे ‘टीटीन’ बोलते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App