दुर्गेठी में एटीएम की मांग

By: Oct 16th, 2017 12:05 am

भरमौर – उपमंडल के दुर्गेठी में एटीएम मशीन स्थापित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। आधा दर्जन के करीब पंचायतों के लोग यहां स्थित हिमाचल ग्रामीण बैंक के ग्राहक है। लिहाजा यहां पर एटीएम न होने के चलते लेन-देन के कार्य में ही लंबा वक्त लग जाता है। जिस कारण ग्राहकों को भी यहां पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जनजातीय क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत दुर्गेठी के प्रधान सुरेश शर्मा का कहना है कि यहां पर हिमाचल ग्रामीण बैंक की शाखा है, जो कि पीएनबी के अधीन कार्य करती है। उन्होंने कहा कि बैंक की शाखा के तहत ग्राम पंचायत दुर्गेठी, औराफाटी, जगत, रूणूहकोठी और तुंदा के ग्रामीण लेने-देन का कार्य करते है और इन पंचायतों का मनरेगा संबंधी लेन-देन भी यहीं से हेता है। प्रधान का कहना है कि यहां पर अकसर बैंक में लाइनें लगी रहती है। चूंकि लेन-देन का सारा काम प्रबंधक ही देखते है। इस स्थिति में दूरदराज के गांवों से आने वाले लोगों को घंटों यहां पर लाईनों में खड़ा रहना पड़ता है। वहीं ज्यादा भीड़ होने पर उन्हें मजबूरन यहां रुकना पड़ता है। उन्होंने बैंक प्रबंधन से मांग की है कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए जल्द से जल्द यहां पर एटीएम मशीन स्थापित की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App