दूध न पिया तो घर से निकाली तीन साल की बेटी

By: Oct 11th, 2017 12:05 am

newsअमरीकी राज्य टेक्सस में एक पिता ने अपनी तीन साल की बेटी को दूध न पीने पर आधी रात को घर के बाहर खड़ा कर दिया, जिसके बाद बच्ची लापता हो गई। वेस्ली मैथ्यूज नाम के शख्स ने इस बच्ची को भारत के एक बाल गृह से गोद लिया था। रिचर्ड्सन पुलिस विभाग ने फेसबुक पर लिखा, ‘शेरिन मैथ्यूस को उसके पिता वेस्ली ने आखिरी बार सनिंगडेल के 900 ब्लॉक स्थित घर के पिछवाड़े में देखा था।’ सार्जेट केविन पेर्लिच ने बताया, ‘बच्ची शनिवार रात लगभग तीन बजे से लापता है। उसके पिता ने दूध न खत्म करने की सजा के तौर पर उसे डलास में अपने घर के बाहर की गली से लगे एक पेड़ के पास खड़ी रहने के लिए कहा।’ बेटी को वहीं खड़ा करने के बाद वेस्ली मैथ्यूज घर के अंदर चले गए और 15 मिनट बाद दोबारा उसी स्थान पर गए तब उन्हें वहां बेटी खड़ी नहीं मिली। मैथ्यूज ने पुलिस को पांच घंटे बाद अपनी लापता बेटी की सूचना दी। केविन ने कहा कि उनकी प्रतिक्रिया संदिग्ध लग रही थी। बच्ची के लापता होने की स्थिति में जैसी प्रतिक्रिया सामान्यतः मां-बाप की होती है, उनकी प्रतिक्रिया वैसी नहीं थी। वेस्ली को बच्ची को त्यागने और उसके जीवन को खतरे में डालने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद रविवार को उन्हें 2,50,000 डालर के मुचलके पर जमानत दे दी गई। मैथ्यूज ने जांचकर्ताओं को बताया कि गली में भेडि़ए देखे गए थे, लेकिन जांचकर्ताओं ने कहा कि ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है, जिससे लगे कि कोई और बच्ची को उठा ले गया हो। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांचकर्ताओं ने परिवार के तीन वाहनों, सेलफोन और लैपटॉप को जब्त कर लिया है। जांच के लिए शेरिन मैथ्यूज की बड़ी बहन को सोमवार को एहतियातन हिरासत में भी रखा गया। पुलिस के बयान के अनुसार, ‘शेरिन को विकास संबंधी समस्या और बोलने में दिक्कत थी। उसे आखिरी बार गुलाबी रंग के टॉप, काले रंग के पाजामा और गुलाबी फ्लिप-फ्लॉप (चप्पल) पहने हुए देखा गया था। मैथ्यू परिवार ने दो साल पहले भारत के एक अनाथालय से लड़की को गोद लिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App