देश-विदेश में दिवाली मनाएगी पांवटा की मिठाइयां

By: Oct 17th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब – शुद्ध खाद्य पदार्थों को केन पैकिंग में एक्सपोर्ट करने वाली व देश की नामी कंपनियों को मिठाई भेजने वाली प्रदेश की अग्रणी पांवटा साहिब स्थित हिमालया इंटरनेशनल कंपनी की मिठाइयों का स्वाद इस बार भी विदेशी चखेंगे। इस कंपनी में बनी मिठाइयां विदेश ही नहीं बल्कि देश के कोनों- कोनों में भी बिकेगी। जानकारी के मुताबिक इस बार की दिवाली के लिए पांवटा साहिब के प्लांट हिमालया इंटरनेशनल के लिए अमेरिका से 100 टन के करीब मिठाइयां भेजने का बड़ा ऑर्डर मिला था। इसके साथ-साथ देश की नामी कंपनी मदर डेयरी व रिलायंस ने भी यहां से करीब 20-20 टन मिठाइयां मंगवाई थी। इतने बड़े ऑर्डर को पूरा करने के लिए कंपनी के वर्करों ने दिन-रात कड़ी मेहनत की है। कंपनी केन पैकिंग के माध्यम से विदेश और देश की जानी मानी कंपनियों को मिठाइयां व अन्य खाद्य उत्पाद भेजती है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका के लिए मांगी गई मिठाइयां कई खेपों में समुद्री जहाज के माध्यम से भेजी गई। इनकी डिलिवरी सितंबर माह से ही जानी शुरू हो गई थी तथा अब तक अमेरिका में दिवाली मनाने को तैयार है। पांवटा में बनी मिठाइयों में अमरीका व देश की मानी कंपनियों को विशेषतयः काजू कटड़ी बर्फी, केसर पेड़ा, मथुरा का पेड़ा, काजू पिस्ता रोल, मिल्क केक, बेसन व मोतीचूर के लड्डे केन पैकिंग में भेजी गई है। कंपनी के सीएमडी मनमोहन मलिक, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट केशव शर्मा व जीएम कैप्टन पीसी भंडारी का कहना है कि अमेरिका के लिए भी मांगी गई मिठाइयां भेज दी गई हैं। देश-विदेश में पांवटा की मिठाइयों को पसंद किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App