दोपहर तक एटीएम खाली

By: Oct 20th, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  शहर के अधिकतर एटीएम दोपहर तक खाली हो गए। एटीएम से पैसे न निकलने के चलते लोगों को काफी परेशान होना पड़ा। इसके चलते लोगों को दिवाली पर्व पर बिना शोपिंग के ही घर लौटना पड़ा। लोग एक एटीएम से निकलकर दूसरे एटीएम में कार्ड डालते रहे, लेकिन उन्हें शहर में किसी भी एटीएम से पैसे नहीं मिल पाए। दिवाली से एक दिन पहले ही शहर के एटीएम जवाब दे गए। लोगों को शहर में एसबीआई एटीएम को छोड़कर किसी भी एटीएम से पैसे नहीं मिल रहे थे। शहर में स्थापित दो दर्जन से अधिक एटीएम दोपहर तक खाली हो गए। शहर में शॉपिंग के लिए पहुंचे लोगों को उस समय झटका लगा जब वह एटीएम से पैसे निकालने लगे, तो एटीएम में नो कैश का मैसेज शो हो रहा था। इसके चलते लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम में पैसे निकालने के लिए भाग दौड़ करते रहे, लेकिन शहर में मौजूद सभी एटीएम जवाब दे गए। हालांकि एसबीआई बैंक ने अपने सभी एटीएम कैश से फुल रखे थे, ताकि लोगों को कैश की किल्लत से ना जूझना पड़े। यही नहीं बैंक में दो-दो घंटे के उपरांत कैश भी डाला जा रहा था, ताकि लोगों को खरीददारी में कैश की कमी न खल सके। इसके चलते एसबीआई बैंक के एटीएम के बाहर लोगों की पैसे निकालने के लिए लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली। बैंक के एटीएम के बाहर देरशाम तक लोग पैसे निकालते देखे गए। जबकि अन्य बैकों के एटीएम दोपहर बाद शोपीस बनकर रह गए थे। इसके चलते अधिकतर लोगों को कैश न मिलने के चलते बिना शॉपिंग के ही घर वापस लौटना पड़ा। एसबीआई बैंक के मैनेजर एचएस नेगी का कहना है कि दिवाली पर्व को देखते हुए शहर के सभी एटीएम में कैश डाला गया था, ताकि लोगों को कैश के लिए परेशान न होना पड़े। शहर के एटीएम में दो-दो घंटे के उपरांत भी कैश डाला जा रहा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App