दोफदा में पशु औषधालय की रखी नींव

By: Oct 11th, 2017 12:00 am

रामपुर बुशहर —  उपमंडल रामपुर की दोफदा पंचायत में मंगलवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला से ऑनलाइन पशुऔषधालय दोफदा का शिलान्यास किया, जबकि शिलान्यास पट्टिका का अनावरण सीपीएस स्वास्थ्य नंद लाल द्वारा किया गया, जिस पर 27 लाख रूपए खर्च किए गए हैं। यह जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता अनिरुद्ध सिंह बिष्ट ने दी। उन्होंने बताया कि सीपीएस का दोफदा पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। लंबे समय से की जा रही पशु औषधालय की मांग को पूरा होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, जबकि इससे पहले ग्रामीणों को पशुओं  के बीमार होने पर कई किलोमीटर तक पशुओं को वाहनों में ले जाने को मजबूर होना पड़ता था, लेकिन अब प्रदेश सरकार ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर दिया है, जिसमें उन्हें हर तरह की सुविधा मुहैया होगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्रामीणों ने सीपीएस के समक्ष पंचायत से संबंधित कई समस्याएं रखीं। इस मौके पर पशु चिकित्सा प्रभारी डा. अनिल शर्मा, डा. सतेंद्र ठाकुर, डा. आरसी शर्मा, डा. कुबेर शर्मा, पंचायत प्रधान आशु, उपप्रधान प्यारे लाल, गौरा पंचायत उपप्रधान विनोद बिष्ट, देशरत्न, सरोजिनी ठाकुर, सतपाल आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App