दो उद्योगों की संपत्ति जब्त

By: Oct 5th, 2017 12:15 am

कालाअंब में 18 करोड़ 50 लाख न भरने पर आयकर विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

NEWSकालाअंब— प्रदेश की प्रसिद्ध औद्योगिक  नगरी कालाअंब  में बुधवार को आयकर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आयकर विभाग द्वारा 18 करोड़ 50 लाख रुपए का टैक्स न अदा करने वाले दो उद्योगों की संपत्ति जब्त कर ली है। विभागीय सूत्रों के अनुसार त्रिलोकपुर रोड पर स्थित आशा टेक्नोलॉजी पर विभाग का 14 करोड़ रुपए का आयकर लंबित है, जबकि सुकेती रोड पर स्थित इलेक्ट्रेवल इंटरनेशनल उद्योग पर चार करोड़ 50 लाख रुपए का आयकर लंबित है। इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम विभाग के शिमला से आए आयकर रिकवरी अधिकारी तरुण कुमार अत्री और आयकर निरीक्षक विक्रमजीत की अगवाई में आयकर की टीम ने दिया। उद्योगों के प्रबंधक अपने उद्योग से  मुनाफा कमा कर उद्योगों में ताला लगा कर रफू चक्कर हो गए हैं। आयकर  निरीक्षक विक्रमजीत  ने बताया कि दोनों औद्योगिक घराने आयकर विभाग द्वारा डिफाल्टर घोषित किए जा चुके हैं । विभाग द्वारा दोनों उद्योगों की साढ़े 6 बीघा जमीन के अलावा उद्योग परिसर को भी कब्जे में ले लिया गया है। इसके अलावा विभाग द्वारा आसपास के इलाके में  मुनियादी भी करवाई गई है कि अब इस संपत्ति पर आयकर विभाग का अधिपत्य है और यदि भविष्य में कोई व्यक्ति इस संपत्ति का लेन-देन करता है तो वह व्यक्ति स्वयं जिम्मेदार है।  कार्रवाई के बाद से कालाअंब के आयकर  न चुकाने वाले डिफाल्टरों  में हड़कंप मचा हुआ है। आयकर  निरीक्षक  ने बताया कि राजस्व विभाग के सहयोग से संपत्ति का सही आकलन हो पाया है। विभाग  को उम्मीद है कि उद्योगों की संपत्ति बेच कर पांच से सात करोड़ की रिकवरी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग के निशाने पर काला अंब के कुछ अन्य डिफाल्टर भी आ चुके हैं। उधर, इस संबंध में जब आयकर विभाग के टैक्स रिकवरी अधिकारी तरुण कुमार अत्री ने बताया कि औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं जल्द ही उद्योगों की संपत्ति को नीलाम किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App