धर्मशाला के हर विकास कार्य में रोड़ा बनी भाजपा

By: Oct 26th, 2017 12:10 am

धर्मशाला   —  कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के स्लेट गोदाम, पास्सू पंतेहड़, बरवाला शहर के अलग-अलग बैठकें कर प्रचार किया। इस दौरान सुधीर शर्मा ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग स्वयं रो कर जनता को गुमराह कर रहे हैं वह बाद में पांच सालों तक जनता को भी रुलाएंगे। भाजपा के अधिकतर नेता घडि़यालू आंसू बहाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। अब पढ़े-लिखे वोटर उनके विजन और कार्यों पर चर्चा करना चाहते हैं न कि भावनाओं में बहकर मतदान करेंगे। सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला को सुंदर शहर बनाने के लिए शुरू की गई मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए समय लगेगा। ऐसे में जनता उन्हें समय देगी, तो वह आने वाले समय में क्षेत्र को नया स्वरूप देंगे। कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने भाजपा के खिलाफ सियासी मोर्चा खोलते हुए आरोप लगाए कि बीजेपी के नेता विधानसभा से लेकर सड़क तक विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने का ही काम करते हैं। पिछले पांच सालों में भाजपा ने सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने के बजाय विधानसभा में भी अकसर अड़ंगा अटकाने का ही काम किया है। कभी ठीक से विधानसभा का सत्र तक चलने नहीं दिया। केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए भी प्रदेश सरकार ने सकारात्मक पहल करते हुए जदरांगल में भूमि चयन कर दिया, लेकिन भाजपा की भेदभाव की नीति के चलते यहां शिलान्यास तक नहीं हो पाया। हालांकि उन्होंने धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय की कक्षाएं शुरू करवाने के लिए धर्मशाला में अतिरिक्त भवन की व्यवस्था कर दी। अतिरिक्त भवन दिलाकर छात्रों को बड़ी राहत ही नहीं मिली है, बल्कि धर्मशाला में केंद्रीय विवि का कैंपस भी शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग के माध्यम से यहां नए बने भवनों एवं खाली भवनों को अस्थायी शैक्षणिक कार्य के लिए भी देने को मंजूरी दे दी है। इससे यहां हजारों छात्रों को सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास व जनता को सुविधाएं देने के लिए कार्य किया है। युवाओं व महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों को लाभांवित करने के लिए प्रयास किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App