धूमल को सीएम देखने उमड़ा जनसैलाब

By: Oct 24th, 2017 12:09 am

पूर्व मुख्यमंत्री ने सुजानपुर से भरा नामांकन, जनसमूह के लिए कम पड़ा पंडाल

सुजानपुर — पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को  प्रदेश का मुख्यमंत्री देखने के लिए सुजानपुर में जनसैलाब आंधी की तरह आ पहुंचा।  पहली बार सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष को हजारों की भीड़ ने पलकों पर बिठा लिया। खचाखच भरे सुजानपुर मैदान के सभास्थल में  जनसमूह  नारेबाजी करता रहा कि हिमाचल का सीएम पहली बार सुजानपुर से होगा, धूमल तीसरी बार सीएम बनेंगे। आलम ऐसा था कि धूमल के स्वागत में पलक-पांवड़े बिछाकर बैठे जनसैलाब को पार करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री को आधा घंटा लग गया। सभास्थल के प्रवेशद्वार से मंच तक की इस दूरी में टनों के हिसाब से धूमल को फूल-मालाएं पहनाई गईं। इस दौरान प्रदेश के कई विधायकों और भाजपा के वरिष्ठ नेताआें ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए ऐलान किया कि धूमल के सीएम बनने से भाजपा कई सीटों पर जीत हासिल करेगी।  उक्त नेताआें ने कहा कि धूमल के करिश्माई नेतृत्व में भाजपा फिफ्टी प्लस का लक्ष्य हासिल कर लेगी।  इस दौरान धूमल ने अपना नामांकन पत्र एसडीएम आफिस में दाखिल किया।  धूमल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में भाजपा की सरकार बनेगी। प्रदेश को नशामुक्त तथा माफिया मुक्त न्यायप्रिय सरकार मिलेगी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार करते हुए हिमाचल में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलेगा। इस दौरान सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान में इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यादगार रैली हुई थी। धूमल के अभिनंदन के लिए पहुंचे जनसैलाब ने उस रैली की यादें दोबारा ताजा कर दी हैं। विधायक रविंद्र रवि, विजय अग्निहोत्री, नरेंद्र ठाकुर, पूर्व मंत्री रमेश धवाला, पूर्व विधायक बलदेव शर्मा और जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर सहित भाजपा नेताआें ने कहा कि हिमाचल में भाजपा की सरकार बनेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App