नशे की गिरफ्त में फंसा नम्होल

By: Oct 13th, 2017 12:05 am

 नम्होल —  पुलिस प्रशासन के नशीली वस्तुओं के कारोबार में संलिप्त लोगों की धर पकड़ को छेड़े गए अभियान के बावजूद जिला में इसका कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस कारण युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है। वहीं ,बिलासपुर के नम्होल उपमंडल सहित जिला के अन्य क्षेत्रों में युवा इसका शिकार बन रहे हैं। हैरानी की बात है कि पुलिस प्रशासन भी नशा माफिया को जड़ से उखाड़ने में असफल रहा है और नशीले पदार्थों  की खाली शिशियां नालियों, मैदानों, स्कूलों, सड़क किनारे व दुकानों के बाहर मिल रही हैं, जिससे दुकानदार भी परेशान हैं। नम्होल क्षेत्र के दुकानदार रणजीत, कृष्ण लाल, जिया लाल, अजय, सुनील, राकेश, सोनू व तिलकराज आदि का कहना है कि जब सुबह वे दुकानें खोलने जाते हैं, तो दुकानों के बाहर नशीली दवाइयों की शिशियां पड़ी मिलती हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन भी नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा नहीं कस पा रहा। उधर, बरमाणा थाना के एसएचओ दीपक सिंह ने बताया कि शीघ्र ही मामले छानबीन की जाएगी और जो लोग नशे के कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App