नामांकन भरने का आज आखिरी दिन

By: Oct 23rd, 2017 12:01 am

शिमला – विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने के लिए सोमवार आखिरी दिन है। इसके बाद प्रत्याशी 26 अक्तूबर शाम तक अपने नाम वापस ले सकते हैं, जिसके बाद क्लीयर हो जाएगा कि कौन-कौन चुनावी रण में है। अभी तक राज्य में 195 लोगों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। इन लोगों ने एक सप्ताह के भीतर अपने नामांकन पत्र भरे हैं। अकेले शनिवार को ही 95 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने रविवार को भी जिला अधिकारियों से बातचीत की और चल रही प्रक्रिया का जायजा लिया। हर एक जगह से विभाग को ऑनलाइन सभी दस्तावेज मिल गए हैं, जिनकी पड़ताल का काम भी साथ-साथ चल रहा है। आखिरी दिन में कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गजों का नामांकन होना है। अभी कई बड़े नेताओं ने नामांकन पत्र नहीं भरा है। कांग्रेस में नौ सीटों का फेर फंसा हुआ था, जिसके कारण असमंजस की स्थिती थी। रविवार देर शाम इन नामों को क्लीयर किया गया, जिसके बाद ये प्रत्याशी भी सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उधर, भाजपा प्रत्याशी पहले ही क्लीयर हो चुके हैं, जो धीरे-धीरे अपना नामांकन भर रहे हैं। पूव मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल समेत कई बड़े भाजपाई चेहरे सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस चुनाव में करीब 100 लोग और नामांकन दाखिल करेंगे। प्रदेश में कई दूसरे राजनीतिक दल भी मैदान में उतरे हैं, जिनके उम्मीदवार नामांकन भर रहे हैं और सोमवार को भी भरेंगे। कुल मिलाकर हिमाचल में चुनावी फील्ड लगभग सज चुकी है, अब देखना है कि जनता जनार्दन किसकी किस्मत को चमकाती है और किसे रुलाती है। चुनाव आयोग ने भी चुनाव प्रक्रिया को लेकर प्रदेश निर्वाचन विभाग से जानकारी ली है। आयोग ने यहां पर पूरी तैयारियां कर रखी हैं।

कल होगी नामांकन पत्रों की जांच

शिमला — निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 24 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। प्रत्याशी 26 अक्तूबर को तीन बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन पीठासीन अधिकारी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित करेंगे। राष्ट्रीय व राज्य स्तर के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को आरक्षित चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App