नामांकन शुरू, प्रत्याशी फाइनल नहीं

By: Oct 17th, 2017 12:07 am

विधानसभा चुनावों में पहली बार पसोपेश में कांग्रेस-भाजपा

 धर्मशाला — हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद प्रदेश के दोनों बड़े राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं कर पाए हैं। चुनाव लड़ने को पर्चे भरने का एक दिन निकल जाने के बावजूद कई हलकों में तो पता ही नहीं है कि प्रत्याशी कौन होगा। सोमवार को पल-पल नए-नए अपडेट सुनने को मिल रहे थे। कभी किसी का नाम तो कभी किसी का। भाजपा में तो प्रत्याशी चयन को लेकर असमंजस देर शाम तक समाप्त नहीं हो पाई, जिससे मतदाता सारा दिन दुविधा में दिखे। विधानसभा चुनावों के दौरान पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है, जब नामांकन का एक दिन निकल गया और प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा तक नहीं हो पाई। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों की नजरें सारा दिन दिल्ली की ओर लगी रही। देर शाम तक फोन की घंटियां बजती रहीं, लेकिन विधानसभा चुनाव लड़ने वाला नेता कौन होगा इस बात का पता किसी को नहीं चल रहा था।

मोबाइल कंपनियों की बल्ले-बल्ले

भाजपा व कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों का ऐलान न करने के चलते असमंजस में फंसे मतदाता दिनभर एक दूसरे को बार-बार फोन करते रहे। किसको टिकट मिली, किसकी कटी, यह उत्सुकता दिनभर रही। कार्यकर्ता पल-पल बाद दिल्ली, शिमला से लेकर अपनों को फोन करते रहे, जिससे फोन कंपनियों ने इन दो-तीन दिनों में ही लाखों रुपए का कारोबार किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App