नाम : ढाबा…और अंदर बिक रही दारू

By: Oct 13th, 2017 12:05 am

 ठाकुरद्वारा —  ढाबों के बाहर लिखा शुद्ध वैष्णो ढाबा, अंदर शराब पिलाने का हो रहा है। नाजायज कारोबार सुप्रीम कोर्ट के अदेशों अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे शराब के ठेकों और अहातों को पूरी तरह बंद करने के आदेश हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट का यह भी आदेश हैं, कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कोई भी शराब पिलाने का कारोबार नहीं कर सकता। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार शराब के ठेके तो रोड से 500 से 250 मीटर दूर चले गए हैं। उनके चले जाने से रोड के किनारे खोले हुए  ढाबा मालिकों की चांदी हो गई है, जोकि प्रशासन की प्रवाह भी न करते हुए सरेआम अपने ढाबों में शराब पिलाने का नाजायज कारोबार कर रहे हैं यहां तक के ग्राहकों द्वारा शराब मांगे जाने पर शराब भी अपनी ओर से ही मुहैया करबा दी जाती है। शराब मांगे जाने पर आसानी से शराब मिल जाती है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव तोकी में आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा स्थापित तोकी बैरियर, छन्नी बेली, डमटाल, मोहटली रेंप ए आदि में रोड के किनारे चल रहे ढाबों पर सामने तो शुद्ध वैष्णो ढाबा लिखा हुआ है, परंतु ढाबों के अंदर ग्राहकों को शराब पिलाने का अवैध कारोबार बेखौफ  किया जा रहा है। शाम ढलते ही इन कस्बों में स्थित ढाबों पर शराब पीने वालों का जमावड़ा देखा जाना एक आम बात हो गई है। यही नहीं, तोकी बैरियर के साथ बनाए गए अहातों में सरेआम अहातों ओर चिकन कोरनरों के बाहर बैठकर तास खेलने वालों का जमावड़ा सुबह से शाम ढलने तक देखा जा सकता है। कई ढाबा मालिकों ने ढाबों के अंदर बेसमेंट बनाई है और बेसमेंट में एसी लगाकर ग्राहकों को बिठाकर इस नाजायज कारोबार को अंजाम दे रहे हैं और इतना ही नहीं, एक्साइज बैरियर तोकी के इर्द गिर्द सरेआम रोड के किनारे  ढाबे ओर अहाते खुले हैं, वहां पर कभी भी शराबियों का जमावड़ा देखा जा सकता है। यह कारोबारी बैरियर पर तैनात पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों की भी प्रभाह भी नही करते हैं और इस कारोबार को अधिक बढ़ा रहे है। छन्नी बेली, तोकी, डमटाल, मोहटली रैंप के आसपास में हिमाचल पुलिस का 24 घंटे आना जाना रहता है और नशे के तस्करों पर छापामारी होती रहती है और आज तक इस प्रकार के नजायज कारोबार करने वाले ढाबों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी है। क्षेत्र की जनता ने पुलिस से अपील की है, के इन गांवों के ढाबों पर चल रहे इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App