नारायणगढ़ थाने में हंगामा

By: Oct 23rd, 2017 12:02 am

हमले के आरोपियों के न पकड़ने से भड़के पीडि़त परिवार के सदस्य

नारायणगढ़  – जानलेवा हमले के मामले में हमलावारों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा ढुलमुल रवैये के कारण पीडित परिवार सहित किराना दूकानदारों ने थाना में जम कर बवाल किया। इस मामले में किराना एसोसिएशन ने दो दिन की दी चेतावनी देते हुए कहा कि गुरुवार को दूकाने बंद कर थाना में धरना-प्रदर्शन करेंगें। हालांकि थाना प्रभारी द्वारा लिखित तौर पर आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेने के अश्वासन पर लोग शांत हुए। बता दें कि कांग्रेस के शहरी प्रधान देशबंधु ने पुलिस में शिकायत देकर आरोप लगाया था कि चार अक्तूबर को उसके लडके की शादी का लेडिज संगीत चल रहा था, तो करीब दर्जन भर बाईक सवार जिनके हाथों में गंडासे, डंडे, राडें़ थे, घर में घुसकर हमला करते हुए चार लोगों को गंभीर घायल कर दिया था। इस मामले में शिकायतकर्ता ने एक सीसीटीवी कैमरे की हमलावरो की फुटेज भी दी थी, परंतु पुलिस द्वारा पांच हमलावरों को गिरफ्तार किर खाना पूर्ति करदी तथा अन्य आरोपी ऐसे ही सरेआम घूम रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर रविवार को किराना एसोसिएशन की एक बैठक प्रधान सुशील अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई, जहां पर इस मामले में पुलिस द्वारा बरती जा रही ढि़लाई  के प्रति रोष प्रकट करते हुए परिजनों सहित थाना में पंहुचे। मामले के जांच अधिकारी पर संगीन आरोप लगाते हुए गुस्साए दूकानदारों ने थाना में पुलिस के खिलाफ  नारेबाजी की। जिसके बाद थाना प्रभारी कमलजीत ने बुधवार तक लिखित तौर पर गिरफ्तारी का अश्वासन दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App