नालागढ़ में एक्सिस बैंक की एटीएम तोड़ी

By: Oct 20th, 2017 12:02 am

बीबीएन— औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत खरूणी में नकाबपोश लुटेरों द्वारा एक्सिस बैंक की एटीएम को लूटने के प्रयास किया गया।  पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इलाके की नाकेबंदी कर नकाबपोश लुटेरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। यहां उल्लेखनीय है कि पड़ोसी राज्य पंजाब,हरियाणा की सीमा से सटे बीबीएन क्षेत्र में एटीएम हमेशा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के निशाने पर रहे हैं। कुछ माह पहले नालागढ़ के चौकीवाला में भी एटीएम को लूटने की कोशिश की गई थी, इस दौरान पुलिस एनकाउंटर में एक लुटेरे की मौत भी हो गई थी। अब ताजातरीन मामले के बाद यह साफ हो गया है कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने दोबारा बीबीएन में सरगर्मियां शुरू कर दी हैं। चुनावी दौर में इस तरह की वारदातें जहां पुलिस के लिए परेशानी के साथ चुनौती भी बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक खरूणी में एक्सिस बैंक की एटीएम को मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे बाइक पर सवार होकर आए चार नकाबपोश लुटेरों ने लुटने की कोशिश की, इस दौरान तोड़ फोड़ की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए, जिसके बाद लुटेरें अंधेरे में फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इत्तलाह दी, जिस पर पुलिस ने हरकत में आते हुए पूरे इलाके में हाई अर्लट करते हुए नाकेबंदी कर दी, लेकिन नकाबपोश लुटेरों को कोई सुराग नहीं लग पाया। एटीएम रूम के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला गया है, जिसमें सामने आया है कि चार युवक एटीएम रूम में दाखिल हुए और एटीएम को तोड़ने की कोशिश करने लगे। इसी बीच शोर सुनकर आसपास के लोगों के आने की भनक लगते ही वह वहां से भाग गए। एटीएम की सिक्योरिटी कंपनी के प्रतिनिधि प्रदीप सुरी ने बयान दर्ज करवाया कि 17 अक्तूबर की रात को करीब डेढ़ बजे खरूणी स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़ फोड़ करके निकालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। फुटेज चैक करने के बाद पाया गया कि यह हादसा रात करीब डेढ़ बजे हुआ उस दौरान तीन चार ने एटीएम को तोड़ने की कोशिश की, उन्होंने बताया कि युवकों ने अपने मुंह व सिर को कपड़ों से ढका हुआ था। एसपी बद्दी राहुल नाथ ने बताया कि पुलिस ने धारा 380 व 511 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App