निहाण के लिए फिर दौड़ी बस

By: Oct 12th, 2017 12:05 am

कुठेड़ा —  करीब एक माह से कुठेड़ा-निहाण वाया तासली सड़क पर बंद पड़ी निगम की बस फिर से दौड़ना शुरू हो गई है। निगम की बस चलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। जानकारी अनुसार बरसात के दिनों में इस संपर्क सड़क पर कई जगह डंगे गिरे होने के कारण सड़क तंग हो चुकी थी व बसें बंद थीं, जिसके कारण  लोगों को कुठेड़ा आने-जाने के लिए पैदल सफर करना पड़ रहा था। क्षेत्र के लोगों ने गांव तासली से आगे डुगली तक सड़क की मरम्मत न होने पर रोष जताया है। परिवहन सुविधाओं को बहाल करने पर क्षेत्र की जनता ने सीपीएस राजेश धर्माणी का आभार जताया है। उन्होंने सायं करीब साढ़े तीन बजे कुठेड़ा से इन क्षेत्रों में निगम की बस चलाने की मांग की है, ताकि स्कूल व कालेज के पास धारक छात्रों को छुट्टी के समय घर द्वार बस सुविधा मिल सके। बहरहाल अरसे से बंद पड़ी बस सेवा के फिर से शुरू होने पर लोगों ने खुशी जताई है। लोगों का कहना है कि इससे क्षेत्र की हजारों की आबादी को लाभ मिलेगा। साथ लोगों ने सड़क की मरम्मत करने पर लोक निर्माण विभाग का भी विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि बरसात के चलते ल्हासे और डंगे गिरने के कारण यह सड़क बंद हो गई थी। इससे लोग परेशान हो रहे थे,अब बस चलने से लोगों में खुशी की लहर है। लोगों ने आस जताई है कि क्षेत्र में और बंद पड़ी सड़कों पर भी बसें चल पड़ेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App